13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजग की बैठक में सीट नहीं, जनादेश को लेकर होगा मंथन, अपना दल (एस) की भूमिका पर अनुप्रिया पटेल ने कही ये बात

नई दिल्ली में चल रही राजग की बैठक में लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे की कोई बात नहीं होगी. अपना दल (एस) का दावा है कि इस बैठक में ‘ व्यापक जनादेश’ हासिल करने की रणनीति पर चर्चा होगी.

लखनऊ. (एजेंसी) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक अपना दल (सोनेलाल) ने कहा कि मंगलवार को होने वाली बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा होगी, लेकिन इसमें सीटों के बंटवारे पर किसी चर्चा की संभावना नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग आज इस बैठक की मेजबानी करने वाला है. इसे बेंगलुरू में विपक्षी दलों के एकजुट होने के बीच सत्तारूढ़ गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ राजग के 38 घटक दलों ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.

Also Read: पहलवानों का यौन उत्पीड़न मामला: कैसरगंज से सांसद और WFI प्रमुख बृज भूषण सिंह को दो दिन की अंतरिम जमानत मिली पार्टियां अलग से भाजपा नेतृत्व के साथ करेंगी चर्चा

राजग की बैठक के बारे में पूछे जाने पर अपना दल (सोनेलाल) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ‘ एक समाचार एजेंसी’ से कहा, ‘‘राजग की बैठकें होती रहती हैं. इस मंच पर सीट बंटवारे पर चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है. इस बैठक में सीट बंटवारे पर कोई चर्चा भी संभव नहीं है. इसके लिए पार्टियां अलग-अलग बैठकों में भाजपा नेतृत्व के साथ चर्चा करती हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन निश्चित रूप से, बैठक में इस बात पर चर्चा होने जा रही है कि लोकसभा में अधिकतम सीटें कैसे जीती जाएं और हमारे गठबंधन को कैसे मजबूत बनाया जाए.’’

2024 में राजग को और बड़ा जनादेश मिलेगा : अनुप्रिया पटेल

विपक्षी एकता के प्रयासों पर सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राजग 2024 में मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता में फिर से आएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले दो लोकसभा चुनावों के परिणाम देखे हैं और कैसे लोगों ने राजग में अपना विश्वास जताया और आज जो बेंगलुरु में बैठे हैं उन सभी विपक्षी दलों को खारिज कर दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई मित्र आज हमारे साथ जुड़ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने देखा और महसूस किया है कि देश के मतदाता आज मोदी सरकार में विश्वास जता रहे हैं.’’पटेल ने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि 2024 में राजग को और बड़ा जनादेश मिलेगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें