फतेहपुर, एटा और गाजीपुर सहित इन जिलों में नौ मेडिकल कॉलेज खोलेगी सरकार, नीट एग्जाम के जरिये मिलेगा दाखिला

मेडिकल कॉलेज फतेहपुर, एटा, मिर्जापुर, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, हरदोई, प्रतापगढ़ व गाजीपुर जनपद में निर्मित किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2021 10:30 AM

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी/NMC) को विभिन्न जनपदों के नौ मेडिकल कॉलेजों के लिये आवेदन किया था. इन सभी मेडिकल कॉलेजों को संस्था की ओर से हरी झंडी मिल गई है. अब इनका लोकार्पण 25 अक्टूबर यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा.

दरअसल, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने एक ट्वीट करके इस बारे में जानकारी देते हुये लिखा है, उत्तर प्रदेश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि. शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये यूपी गवर्नमेंट द्वारा आवेदित सभी 9 मेडिकल कॉलेजों को NMC द्वारा अनुमति प्रदान की गई है. इन सभी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर से किया जाना प्रस्तावित है.’

बता दें कि ये मेडिकल कॉलेज फतेहपुर, एटा, मिर्जापुर, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, हरदोई, प्रतापगढ़ व गाजीपुर जनपद में निर्मित किये गये हैं. वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी दल रणनीति बना रहे हैं.

ऐसे में प्रदेश सरकार की छवि को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट दर्शाने के लि ऐसे ताबड़तोड़ फैसले लिये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूपी के भ्रमण में मशगूल हो गये हैं. इ क्रम में बुधवार को उन्होंने कुशीनगर में प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था.

Next Article

Exit mobile version