लखनऊ / नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन किया है, वहीं कांग्रेस की महासचिव सह उत्तर प्रदेश में प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार से छात्रों और अभिभावकों की बात सुनने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन को टालने की विपक्षी राजनीतिक दलों की मांग के बीच शुक्रवार को स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इन परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है. योगी ने यहां लोकभवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा, ”प्रदेश सरकार नीट तथा जेईई परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है.”
उन्होंने कहा, ”पिछले नौ अगस्त, 2020 को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें लगभग पांच लाख अभ्यर्थी थे. इस परीक्षा में कहीं से भी संक्रमण (कोरोना वायरस) की कोई खबर नहीं आयी.” मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की परीक्षा भी संपन्न करायी गयी है.
वहीं, कांग्रेस पार्टी की महासचिव सह उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार से आग्रह किया कि छात्रों की आवाज सुनी जाये और राजनीति से ऊपर उठ कर फैसला किया जाये.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ”कोरोना के बढ़ते संक्रमण के माहौल में जेईई-नीट परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिवावकों की बात सुनना जरूरी है. ये बच्चे देश का भविष्य हैं. छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा ना कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से.”
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि छात्रों की आवाज अनसुनी नहीं की जाये और राजनीति से इतर फैसला किया जाये. गौरतलब है कि जेईई (मेन) परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच होगी, जबकि नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित कराने का कार्यक्रम है.