Loading election data...

NEET Result 2023: नीट में शुभम बंसल UP टॉपर, कैटेट में आदित्य, आकांक्षा व राहुल अव्वल, जानें कब होगी काउंसलिंग

NEET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार 13 जून की शाम में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) के नतीजों की घोषणा कर दी है. नीट में शुभम बंसल UP टॉप किए है.

By Radheshyam Kushwaha | June 14, 2023 11:09 AM

लखनऊ. मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए हुई नीट (NTA) का परिणाम मंगलवार देर शाम घोषित कर दिया गया. लखनऊ के कई होनहार छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. नीट में यूपी के शुभम बंसल को ऑल इंडिया रैंकिंग में 16वां स्थान मिला. वहीं यूपी कैटेट 2023 के स्नातक में देवरिया के आदित्य सिंह, कानपुर देहात की आकांक्षा अव्वल रहे. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर विजिट कर अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक कर सकते है. नीट के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमयू और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिले लिए जाएंगे. प्रदेश में एमबीबीएस की 8528 सीटें हैं.

शुभम और बरीरा बने यूपी टॉपर

नीट में शुभम और बरीरा यूपी टॉपर हुए है. पिछली बार जहां 56.62 फीसदी अभ्यर्थियों ने नीट पास की थी. इस करीब चार अंकों की गिरावट आई. 52.34 अभ्यर्थी ही परीक्षा पास करने में कामयाब हो सके. प्रदेश में 715 अंक के साथ शुभम बंसल ने टॉप किया है. जबकि लड़कियों में बरीरा अली ने 710 अंकों के साथ टॉप किया है. इसके साथ ही अमेठी के श्याम अग्रवाल ने नीट में ऑल इंडिया 995 रैंक हासिल की है. जबकि कैटेगिरी में 647 रैंक हासिल की है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए नीट यूजी 2023 काउंसलिंग आयोजित करने के लिए चिकित्सा परामर्श समिति सक्षम निकाय है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के जुलाई के अंतिम सप्ताह से नीट 2023 काउंसलिंग की शुरुआत किए जाने की संभावना है.

Also Read: गाजियाबाद ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा, शहनवाज बद्दो का मिला पाकिस्तान कनेक्शन
इंजीनियर बनने वाला शुभम जानें क्यों चुना मेडिकल फिल्ड

नोएडा सेक्टर-12 में रहने वाले शुभम बंसल ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. शुभम की नॉट ऑल इंडिया रैंक 16 है. शुभम ने कहा कि 11वीं से ही नीट की तैयारी शुरू कर दी थी. स्कूल और कोचिंग के साथ प्रतिदिन चार घंटे सेल्फ स्टडी की. उन्होंने सीबीएसई 12वीं में 98.2 फीसदी और 10वीं में 96 फीसदी अंक प्राप्त किए थे. उनके पिता डा. राजीव बंसल क्लीनिकल साइकेट्रिस्ट व मां प्रीति बंसल मानोविज्ञानी है. शुभम ने बताया कि पहले उनको इंजीनियरिंग में जाना था. लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान हालातों को देखा तो मेडिकल लाइन में करियर बनाने का निर्णय लिया.

Next Article

Exit mobile version