10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG 2023: लखनऊ में 45 केंद्रों पर परीक्षा आज, 32 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, 1:30 बजे तक मिलेगा प्रवेश

लखनऊ में आज मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नेशनल एलेजबेल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का एग्जाम है. लखनऊ में 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें करीब 32 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के आस-पास सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.

Lucknow : मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नेशनल एलेजबेल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का एग्जाम आज है. लखनऊ में 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें करीब 32 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. NEET के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमयू और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिले होंगे. प्रदेश में एमबीबीएस की 8 हजार 528 सीटें हैं.

नीट यूजी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट की होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में सीटों पर बैठने के लिए सुबह 11:00 बजे से प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा हॉल में अंतिम प्रवेश का समय दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है.

CCTV की निगरानी में होगी परीक्षा

अधिकारियों ने बताया कि 45 केंद्रों में लगभग 32 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल समेत किसी भी दूसरे प्रकार के गैजेट नहीं ला सकेंगे. परीक्षा केंद्रों के आस-पास सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. NEET के लिए लखनऊ में तीन कोआर्डिनेटर तैनात किए गए हैं. इसमें अवनी कमल, पूनम गौतम और एम त्रिपाठी शामिल हैं.

NEET UG परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थी ध्यान दें

  • महिला अभ्यर्थियों को आधी बाजू के टॉप या कपड़े पहनने की अनुमति है. फूल स्लीव पहनना मना है.

  • परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के फैशनेबल कपड़े पहनकर जाने की अनुमति नहीं है.

  • अभ्यर्थियों को जूते पहनकर आने की अनुमति नहीं है. सिर्फ सैंडल या चप्पल ही पहनकर आने पर परीक्षा में शामिल होंगे.

  • महिला अभ्यर्थियों को कान में झुमके, पेंडेंट, हार कंगन और पायल जैसे आभूषण पहनने की अनुमति नहीं है.

  • पुरुष अभ्यर्थियों को भी आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. साथ ही पतलून और साधारण पैंट की अनुमति है.

NEET UG एग्जाम डिटेल्स

नीट यूजी परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें अभ्यर्थियों को 180 प्रश्न हल करने होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है. गौरतलब है कि पिछले साल इस परीक्षा के लिए 18.72 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पिछले साल महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. पिछले साल 10.94 लाख महिलाएं और 8.07 लाख पुरुष उम्मीदवार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें