नेपाल में कई नदियां और नाले ओवर फ्लो, दो भारतीय एवं दो चीनी नागरिक बाढ़ में लापता

सोनौली (महराजगंज): नेपाल में लगातार हो रही बारिश से कई नदियां और नाले ओवर फ्लो हो गए हैं. मानसून भी सक्रिय है. नेपाल के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है. सिंधुपाल चौक जिले में बाढ़ में दो चीनी नागरिक एवं दो भारतीय लापता हैं. भारत से मालवाहक वाहन न जाने से सब्जी, खाद्यान्न का संकट हो गया है, साथ ही रेट भी बढ़ गए हैं.

By संवाद न्यूज | June 17, 2021 9:50 PM

सोनौली (महराजगंज): नेपाल में लगातार हो रही बारिश से कई नदियां और नाले ओवर फ्लो हो गए हैं. मानसून भी सक्रिय है. नेपाल के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है. सिंधुपाल चौक जिले में बाढ़ में दो चीनी नागरिक एवं दो भारतीय लापता हैं. भारत से मालवाहक वाहन न जाने से सब्जी, खाद्यान्न का संकट हो गया है, साथ ही रेट भी बढ़ गए हैं.

बुटवल यातायात पुलिस के डीएसपी दिलीनारायन पांडेय ने बताया पोखरा मार्ग को सुचारु करने के लिए टीम लगी है। 24 घंटे पुलिस की टीम काम कर रही है. टिनाऊ नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी किनारे रहने वाले को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने शुक्रवार को कोशी, नारायणी, करनाली और महाकाली समेत कुछ नदियों और नालों में बाढ़ की चेतावनी दी गई है. इसी तरह कंकई, कमला, बागमती और उसकी सहायक नदियों में भी जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दी गई है. विशेषज्ञों ने सतर्क रहने का आग्रह किया है, क्योंकि पश्चिम राप्ती, टीनाउ और बाबई की छोटी नदियों में भी पानी का प्रवाह बढ़ेगा.

Also Read: कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को ज्यादा खतरा नहीं, WHO-AIIMS के सर्वेक्षण का खुलासा, बच्चों के लिए जल्दी ही आने वाला है चार वैक्सीन

Next Article

Exit mobile version