नेपाल सरकार ने खोली भारत से लगी सभी सीमाएं, जल्द सामान्य होगा लोगों का आना-जाना
महराजगंज : नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को भारत नेपाल की सभी सीमाओं को खोलने के आदेश दिये हैं. अगले चौबीस घंटे के अंतराल में सोनौली सीमा सहित भारत नेपाल की सीमावर्ती क्षेत्र के सभी चौकियो पर आवागमन सामान्य हो जायेगा. पिछले कई दिनों से ये सीमाएं बंद थी. कोरोनावायरस संक्रमण के कारण भी सीमाएं बंद थीं.
महराजगंज : नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को भारत नेपाल की सभी सीमाओं को खोलने के आदेश दिये हैं. अगले चौबीस घंटे के अंतराल में सोनौली सीमा सहित भारत नेपाल की सीमावर्ती क्षेत्र के सभी चौकियो पर आवागमन सामान्य हो जायेगा. पिछले कई दिनों से ये सीमाएं बंद थी. कोरोनावायरस संक्रमण के कारण भी सीमाएं बंद थीं.
नेपाल सरकार ने सुदूर पश्चिम की बैतड़ी के झूलाघाट और दारचुला के खलंगा, पुलघाट को पूरी तरह से खोल दिया है, जो भारत से जुड़े हैं. जिला प्रशासन कार्यालय, कैलाली में सूचना अधिकारी शिवराज जोशी ने बताया कि केंद्रीय कैलाली में गौरीफंटा में 30 सीमा चौकियां और कंचनपुर में गद्दाचौकी सीमा चौकियां खोल दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने मंत्रिपरिषद के निर्णय के आधार पर सीमा चौकी खोली है.
चौकी के खुलने से दोनों देशों के नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए आसानी से घूम सकेंगे. हालांकि मंत्रालय ने तीसरे देश के नागरिकों को सीमा से प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी. इस संबंध में इंस्पेक्टर बेलहिया ईश्वरी अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन सोनौली सीमा को खोलने के लिए तैयारी कर रही है. अगले 24 घंटे में रूपनदेही जिले से सटी सभी सीमाओं से आवागमन सामान्य हो जायेगा.
Posted By: Amlesh Nandan.