Loading election data...

नई दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस की एसी कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं

झांसी रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक आग मामूली थी. खबर मिलने पर रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई की. ट्रेन की जांच करके आगे रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2021 10:59 AM

Taj Express Fire: नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस की बोगी में शनिवार को आग लगने की खबर सामने आई. बताया जाता है ट्रेन के एसी कोच में आग लगी. हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं पहुंचा. झांसी रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक आग मामूली थी. खबर मिलने पर रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई की. ट्रेन की जांच करके आगे रवाना किया गया.

बताया जाता है कि नई दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस की एक बोगी में हरियाणा के असावटी रेलवे स्टेशन पर आग लगी. बोगी से आग की लपट को उठता देख असावटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रूकवाया गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया.

ताज एक्सप्रेस के डिब्बे में आग लगने की खबर पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन की पूरी तरह जांच भी करवाई. रेलवे के मुताबिक आग लगने की खबर के बीच ट्रेन को हरियाणा के असावटी रेलवे स्टेशन पर रोका गया था. इसके बाद आग को बुझाया गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Also Read: यूपी के पूर्व मंंत्री गायत्री प्रजापति को आजीवन कारावास, लखनऊ की एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा

Next Article

Exit mobile version