19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में नहीं करना होगा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंतजार, अब 7 दिन में घर पहुंच जाएगा डीएल, ऐसे करें अप्लाई

UP Driving License: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने कहा कि चिप की कमी की वजह से 10 लाख से ऊपर लाइसेंस प्रिंट नहीं हो पा रहे थे. अब चिप मिलने से लाइसेंस लगातार घरों में डिलीवर किए जा रहे हैं. यहां जानिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए असानी से ऑनलाइन एप्लाई कैसे करें.

UP Driving Licence : उत्तर प्रदेश में अब नया ड्राइविंग लाइसेंस लोगों के घर सिर्फ 7 दिनों में पहुंच जाएगा. ये उन लोगों के लिए बड़ी और सकारात्मक खबर है, जिन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए महीनों पहले Apply किया है. लेकिन अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस उनके घर तक नहीं पहुंचा. रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से चिप्स सप्लाई में देरी की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में लगी रोक अब समाप्त हो गई है. अब नए ड्राइविंग लाइसेंस महज 7 दिनों में आपके घर पहुंच जाएगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग ने अधिकारियों/कर्मचारियों की 6-6 घंटे की रोटेशन में ड्यूटी लगाते हुए ड्राइविंग लाइसेंस की पेंडेंसी को समाप्त कर दिया गया है. प्रदेश में स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस की कुल 11 लाख 50 हजार पेंडेंन्सी थी जो कि वर्तमान में समाप्त हो गयी है.

लोगों को अब समय पर डीएल प्राप्त होंगे- परिवहन आयुक्त

यह जानकारी परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि आवेदकों को यथासमय ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो, इसके लिए विभाग निरन्तर प्रयासरत था. उन्होंने बताया कि टेक्निकल समस्याओं को दूर कराते हुए डीएल की पेंडेंन्सी को समाप्त करने का कार्य किया गया है. लोगों को अब समय पर डीएल प्राप्त होंगे. किसी भी आवेदक को अब डीएल प्राप्त करने में असुविधा नहीं होगी.

परिवहन आयुक्त ने बताया कि विगत कुछ माह से लोगों को डीएल प्राप्त करने में असुविधा हो रही थी. तकनीकी कारणों से डीएल समय से नहीं बन पा रहे थे. लोगों को शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए इसे तत्काल दूर कराने का कार्य परिवहन विभाग ने किया है. दरअसल, चिप की अनुपलब्धता की वजह से स्मार्ट डाइविंग लाइसेंस नहीं बन पा रहा है.

कैसे बनवाया जाता है ड्राइविंग लाइसेंस?

अगर आपको अपने वाहन से कहीं भी बाहर जाना है तो उसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इसको घर बैठे आसानी से बनवाया जा सकता है. नीचे स्टेप बाय सेटप जानिए लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया.

  • सबसे पहले आपको परिवहन सारथी पोर्टल (Parivahan Saarthi portal) पर जाकरअपना राज्य चुनना होगा.

  • इसके बाद ‘न्यू लर्नर लाइसेंस ‘ पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा.

  • यहां आपको अपनी निजी जानकारी, अपना पता, फोन नंबर आदि भरना होगा.

  • फिर फोटो और साइन की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.

  • इसके बाद टेस्ट देने के लिए तारीख चुननी पड़ेगी.

  • आखिरी स्टेप में फीस जमा करनी होगी.

  • यहां तक ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद आपको टेस्ट के लिए RTO जाना पड़ेगा.

  • इसके कुछ दिन बाद लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

  • फिर परमानेंट लाइसेंस बनवाना के आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें