17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में दिखेगा अब नए गोरखपुर, जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से बातचीत की शुरू, जानें CM योगी का प्लान

उत्तर प्रदेश में अब नए गोरखपुर दिखेगा. इसके लिए सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है. वहीं किसान सर्किल रेट से 4 गुना पर जमीन देने को तैयार नहीं है. जीडीए की टीम 24 मार्च को 6 अन्य दूसरे गांव में जाकर बैठक कर किसानों को जमीन अधिग्रहण के लिए जागरूक करेंगे.

गोरखपुर . नया गोरखपुर के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी तेजी से चल रही है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित इस कार्य को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण की टीम किसानों के पास जाकर उनसे बात कर रही है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण की टीम किसानों के साथ बैठक कर उनसे सहमति से जमीन देने के लिए प्रेरित कर रही है. इसके लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने छह टीमें गठित की है.

किसान सर्किल रेट से 4 गुना पर जमीन देने को तैयार नहीं

20 मार्च से जीडीए की टीम कुसमही क्षेत्र के गांव में बैठक करेगी इसके बाद 24 मार्च को 6 अन्य दूसरे गांव में जाकर बैठक कर किसानों को जमीन अधिग्रहण के लिए जागरूक करेंगे. पिछले सप्ताह टीम ने टिकरिया रोड के गांव में किसानों के साथ बैठक की थी. पिछले सप्ताह जीडीए की टीम ने किसानों को जमीन देने के लिए प्रेरित किया लेकिन किसान सर्किल रेट से 4 गुना पर जमीन देने को तैयार नहीं है. जिसके बाद जीडीए की टीम दुबारा किसानों के साथ इस मुद्दे पर बात करने के लिए गई लेकिन किसानों ने या तो बैठक का बहिष्कार कर दिया या इस बात को स्पष्ट कर दिया की जीडीए द्वारा तय सर्किल रेट से 4 गुना पर वो जमीन देने को तैयार नहीं है.

Also Read: आगरा में अतीक अहमद के बेटे असद के गुर्गों को एसटीएफ की टीम ने दबोचा, फिर लखनऊ लेकर हुई रवाना
25 मार्च को दोबारा बैठक करेगी जीडीए की टीम

जीडीए की यह टीम वहां बैठक करेंगी जिन गांव में 20 मार्च को किसानों के साथ जीडीए की टीम बैठक करेगी वहां 23 मार्च को दोबारा बैठक होगी. जिन गांवों में 24 मार्च को जीडीए की टीम बैठक करेगी वहां 25 मार्च को दोबारा बैठक की जाएगी. किसानों के साथ जमीन अधिग्रहण की सहमति हो जाने के बाद नया गोरखपुर के लिए जीडीए द्वारा आगे की योजना तैयार कर कार्य की शुरुआत की जाएगी.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें