लखनऊ की नई मेयर और पार्षदों ने ली शपथ, सुषमा खर्कवाल बोली- नई सोच के साथ करूंगी काम
लखनऊ की नई मेयर सुषमा खर्कवाल ने शपथ ग्रहण लिया. कमिश्नर रोशन जैकब ने भाजपा की नवनिर्वाचित मेयर सुषमा खर्कवालको शपथ ग्रहण कराया. इसके बाद मेयर ने सभी 110 पार्षदों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद महापौर सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ की जनता का आभार व्यक्त किया.
Lucknow : उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार 26 मई को शहर की सरकार ने शपथ ग्रहण करना शुरू कर दिया. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवनिर्वाचित मेयर सुषमा खर्कवाल को मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने शपथ दिलाई. इसके बाद मेयर ने सभी 110 पार्षदों को शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाल में हुआ. शपथ ग्रहण कार्यक्रम दोपहर करीब 12.30 बजे शुरू हो गया. इस बार भाजपा के 80, सपा के 21, कांग्रेस के दो, बसपा का एक और छह निर्दलीय पार्षद जीत कर आए हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए इंतजाम भी किए गए थे. चाय और पानी का वितरण कुल्हड़ में किया गया तो जूट वाले फोल्डर में अधिनियम की प्रतियां दी गईं. अपने संबोधन में महापौर ने कहा कि सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए हम लखनऊ की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. पिछले 32 वर्षों से लखनऊ की जनता का BJP पर विश्वास बना हुआ है.
नई सोच के साथ करेंगे कम- महापौर सुषमा खर्कवाल
उन्होंने आगे कहा कि अटल जी ने जो पौधा लगाया था. आज लखनऊ के रूप में वो विशाल वृक्ष के रूप में खड़ा है. हम लखनऊ को देश के बेहतरीन शहरों में से एक बनाएंगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया. उन्होंने कहा कि 4 प्रतिज्ञाओं के साथ हम और हमारे पार्षद साथी काम करेंगे.
वहीं शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सिंह, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक नीरज बोरा ,विधायक आशुतोष टंडन, कमिश्नर रोशन जैकब ,डीएम सूर्यपाल गंगवार आदि मौजूद रहे.
लखनऊ की छठीं और दूसरी महिला महापौर होंगी सुषमा
सुषमा खर्कवाल छठीं महापौर होंगी, जबकि 20 नवंबर 2002 से पहले यह पद नगर प्रमुख का था. अंतिम नगर प्रमुख डा. एससी राय थे, जिनका कार्यकाल एक दिसंबर से 20 नवंबर 2002 तक नगर प्रमुख का था लेकिन संविधान का 74 वां संशोधन लागू होने के साथ ही 21 नवंबर 2002 से वह महापौर बन गए थे. उसके बाद डा. दिनेश शर्मा 14 नवंबर 2006 से 23 फरवरी 2011 और फिर 14 जुलाई 2012 से 19 मार्च 2017 तक महापौर रहे.
दूसरे कार्यकाल में उन्हें उप मुख्यमंत्री बनने के कारण महापौर का पद छोडना पड़ा था और शासन ने वरिष्ठ पार्षद सुरेश चंद्र अवस्थी को 24 मार्च 2017 से 11 अगस्त 2017 तक कार्यवाहक महापौर का जिम्मा दिया गया था. 12 दिसंबर 2017 को संयुक्ता भाटिया ने महापौर की शपथ ली थी.