15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी बोर्ड: ‘नए सत्र में नया सवेरा’ कार्यक्रम की होगी शुरुआत, बच्चों से प्रेरणादायक संवाद करेंगे शिक्षाधिकारी

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ भविष्य में उनको और अपडेट रखने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. अब बच्चों को संस्कारवान एवं रोजगार उन्मुख बनाने के लिए कॉलेजों में प्रातः कालीन सभा में प्रेरणादायक कार्यक्रम का प्रारूप तैयार किया है.

Lucknow : माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ भविष्य में उनको और अपडेट रखने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. अब बच्चों को संस्कारवान एवं रोजगार उन्मुख बनाने के लिए कॉलेजों में प्रातः कालीन सभा में प्रेरणादायक कार्यक्रम का प्रारूप तैयार किया है. फिलहाल पहले चरण में प्रदेश के सभी जिलों के राजकीय इंटर कॉलेजों एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में इसकी शुरुआत शनिवार से शुरू कर दिया गया है.

इस कार्यक्रम में सभी शिक्षाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. यह शिक्षाधिकारी हफ्ते में दो दिन किसी एक विद्यालय के सुबह की सभा में पहुंचेंगे और बच्चों से सीधा संवाद करेंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक और उनके सहयोगी अधिकारी सुबह सभा में प्रेरणादायक संवाद करेंगे. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि नए शिक्षा सत्र से बोर्ड ने नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इस संबंध में समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है.

बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने की शुरुआत

इन प्रातः कालीन सभाओं में गुणवतापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगिता के इस दौर में वह कैसे सफल हो इस पर फोकस रहेगा. स्कूलों के पुरा मेधावी छात्रों को भी इन प्रातःकालीन सभाओं में बुलाया जाएगा ताकि वह भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह पहुंचकर इसकी शुरुआत की. उन्होंने बच्चों से सीधे बातचीत करके उनके भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया.

क्या है ‘नए सत्र में नया सवेरा’

यूपी बोर्ड रिजल्ट में रिकॉर्ड बनाने के बाद अब कई नए प्रयोग कर रहा है. इस बार के शानदार परीक्षा आयोजन के बाद बोर्ड ने ‘नए सत्र में नया सवेरा’ एजेंडे के तहत एक कार्यक्रम तैयार किया है. इसके तहत पहले चरण में प्रदेश के सभी राजकीय इंटर कॉलेजों एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को लिया गया है. इस कार्यक्रम में सभी शिक्षाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. यह शिक्षाधिकारी सप्ताह में दो दिन एक विद्यालय की प्रात:कालीन सभा में पहुंचेंगे और बच्चों से सीधे संवाद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें