Ayodhya Ram Mandir Nirman: अयोध्या राम मंदिर की नई तस्वीरें जारी, प्रथम तल को आकार देने का काम शुरू
Ayodhya Ram Mandir Nirman: राममंदिर के भव्य गर्भगृह में जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. 161 फीट ऊंचा राममंदिर तीन मंजिला होगा. राममंदिर के भूतल का काम पूरा होने के बाद अब प्रथम तल के भी निर्माण का काम शुरू हो चुका है.
Ayodhya Ram Mandir Nirman: राममंदिर के भव्य गर्भगृह में जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. 161 फीट ऊंचा राममंदिर तीन मंजिला होगा. राममंदिर के भूतल का काम पूरा होने के बाद अब प्रथम तल के भी निर्माण का काम शुरू हो चुका है. प्रथम तल के स्तंभ स्थापित किए जा रहे हैं, इन्हें एक-दूसरे से जोड़ा जा रहा है. प्रथम तल पर ही रामदरबार की स्थापना की जानी है. यहां रामलला चारों भाईयों व हनुमान जी के साथ विराजमान होंगे. रामदरबार की स्थापना के लिए महापीठ का निर्माण प्रथम तल पर किया जा रहा है. हालांकि अभी भूतल के फर्श का काम बाकी है. प्रथम तल के स्तंभों पर मूर्तियां उकेरने का भी काम तेजी से चल रहा है.