सरकार ने प्रोन्नत आईपीएस को दी नई जिम्मेदारी, विद्या सागर मिश्रा पुलिस उपायुक्त नोएडा बनाए, देखें लिस्ट…
प्रदीप कुमार को एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी है.हरि गोविंद एसपी प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ बनाया है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी है. पीपीएस से आईपीएस में पदोन्नति हुए विद्या सागर मिश्रा को पुलिस उपायुक्त (DCP) नोएडा बनाया गया है. प्रदीप कुमार को एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी है.हरि गोविंद एसपी प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ बनाया है. राम सुरेश को सेनानायक विशेष सुरक्षा बल मथुरा तथा मो.तारिक को एसपी रुल्स एंड मैन्युअल लखनऊ बनाया गया है. निधि सोनकर को एसपी यूपी 112 मुख्यालय लखनऊ और सुशील कुमार को एसपी बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद की जिम्मेदारी पर भेजा गया है.