24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: मऊ जंक्शन से मुंबई के लिए 22 नवंबर से चलेगी नई ट्रेन, रेलमंत्री वर्चुअली करेंगे उद्घाटन

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से वर्चुअली 3.15 बजे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन मऊ जंक्शन से शुरू होकर मोहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज से होकर मुंबई जाएगी.

लखनऊ: यूपी के मऊ रेलवे जंक्शन से सीधे मुंबई के लिए नई ट्रेन चलेगी. 22 नवंबर को मऊ रेलवे जंक्शन से मुंबई के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से वर्चुअली 3.15 बजे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन मऊ जंक्शन से शुरू होकर मोहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज से होकर मुंबई जाएगी. नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा उद्घाटन कार्यक्रम में मऊवासियों का प्रतिनिधित्व करेंगे.

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के अनुरोध पर मऊ से मुंबई के लिये सीधी ट्रेन की व्यवस्था की गयी है. मंत्री एके शर्मा ने बताया कि मऊ जनपद को भारत सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. मऊवासियों की मुंबई यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पत्र लिखकर ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था. इसी के बाद नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी को चलाने की मंजूरी दी गई है.

उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ शाहगंज मुंबई वाया प्रयागराज-कानपुर रेलखंड पर मुंबई जाने के लिये एक मात्र ट्रेन गोदान एक्सप्रेस संचालित है. जो कि मऊ से मुंबई तक वाया प्रयागराज, कानपुर, आगरा, कोटा, रतलाम, सूरत होकर जाती है.

पूर्वांचल के विकास को मिलेगी गति

यात्रियों की अधिकता से इस रूट पर एक नई ट्रेन संचालित किये जाने की जरूरत थी. अब इसे मंजूरी मिल गई है. इस नई रेल गाड़ी के चलने से पूर्वांचल के विकास को और गति मिलेगी. यात्री सुविधा के साथ ही मऊ एवं पूर्वांचल से होने वाले व्यापार को गति मिलेगी और उद्योग में सुधार होगा.

Also Read: UP News: तीसरी आंख से बेटियों की होगी सुरक्षा, स्कूल कॉलेज के एंट्री एग्जिट प्वॉइंट पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें