22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: लेडी कांस्टेबल ने फिल्मी दुनिया के लिए छोड़ दी थी यूपी पुलिस की नौकरी, अब ऐसे गुजर रहा जीवन

आगरा में रिवॉल्वर के साथ वीडियो वायरल होने बाद सुर्खियों में आई लेडी कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं. प्रियंका ने पुलिस की नौकरी से उस समय इस्तीफा दिया था जब इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही थी.

यूपी के आगरा में तैनात रही लेडी कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा के बारे में तो जानते होंगे, जिनका इंस्टाग्राम पर रिवाल्वर हाथ में लेकर रील वॉयरल हुआ था. उन्हें ड्यूटी के दौरान रील बनाने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर लताड़ लगाई थी, जिसके बाद उनको लाइन हाजिर किया गया था. वे एक बार फिर चर्चा में हैं. इंस्टाग्राम पर धमक जमाने के बाद प्रियंका मिश्रा ने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. सोचा था कि फिल्मी दुनिया में हाथ आजमाएंगी. 2021 में जब ये पूरा मामला हुआ तो उन्हें एक वेब सीरीज से ऑफर मिलने की बात भी सामने आई थी, लेकिन वो सफर शुरू होने से पहले ही दम तोड़ गया. प्रियंका मिश्रा ने पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह को प्रार्थनापत्र दिया था. इसमें आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने, जीवन यापन में कठिनाई का हवाला देते हुए सेवा में पुन: वापसी का आग्रह किया था. उन्हें नौकरी मिल भी गई, लेकिन 48 घंटे में ही चली गई.

नौकरी के लिए दिया प्रार्थना पत्र

पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि प्रियंका मिश्रा ने प्रार्थनापत्र दिया था. इसमें आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने, जीवन यापन में कठिनाई का हवाला देते हुए सेवा में पुन: वापसी का आग्रह किया था. सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय को जांच दी गई. प्रकरण में संयुक्त निदेशक, अभियोजन से विधिक राय ली. उन्होंने नियुक्ति प्राधिकारी की ओर से निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्वविवेक के अनुसार निर्णय लिए जाने के लिए राय दी.

Also Read: UP News: लखनऊ में बनेगा नौसेना शौर्य संग्रहालय, सीएम योगी ने किया भूमि पूजन शिलान्यास
इन कारणों से हो गया निरस्त

मामले में त्यागपत्र के पश्चात सेवा में लेने से संबंधित नियमावली और आदेशों के लिए समस्त पत्रावली को पुलिस मुख्यालय भेजा जाना चाहिए था. इसके बाद ही अग्रिम आदेश पारित कराया जाना चाहिए था. लेकिन, लिपिक जितेंद्र ने ऐसा नहीं किया. तथ्यों को संज्ञान में लाए बिना ही लेडी कांस्टेबल को पुन: सेवा के लिए 18 अक्तूबर को आदेश पारित करा लिया. यह नियम के खिलाफ किया. लिपिक को निलंबित किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को जांच दी गई है. लेडी कांस्टेबल को पुन: सेवा में लेने के आदेश को भी निरस्त कर दिया गया है.

यहां जानें क्या था मामला

कानपुर की रहने वाली प्रियंका मिश्रा 10 अक्टूबर 2020 को पुलिस विभाग में सिपाही बनी थी. 24 अगस्त 2021 को उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वो बैक ग्राउंड म्यूजिक पर रिवाल्वर के साथ नजर आ रही थी. वीडियो सामने आने के बाद तत्कालीन एसएसपी ने लेडी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके बारे में कमेंट किए जाने लगे. इस पर उन्होंने तत्कालीन एसएसपी मुनिराज जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. यह इस्तीफा एसएसपी ने मंजूर भी कर लिया था.

कार्रवाई से आहत होकर दे दिया था इस्तीफा

प्रियंका मिश्रा उस समय थाना एमएम गेट में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रिवाल्वर हाथ में लेकर रील बनाई थी. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. ड्यूटी पर रहते हुए रील बनाने पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे. मामला तत्कालीन एसएसपी तक पहुंचा, जिसके बाद लेडी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया. जिसके बाद लेडी कांस्टेबल ने आहत होकर खुद ही इस्तीफा दे दिया. नौकरी छोड़ने के बाद प्रियंका ने बताया था कि वे मॉडलिंग या एक्टिंग के फील्ड में जाना चाहती हैं. एक वेब सीरीज से ऑफर भी आया था.

Also Read: लखनऊ ‘टू’ भुवनेश्वर, पुरी-कोणार्क घूमने के लिए हो जाइए तैयार, IRCTC कराएगा हवाई सफर, कीमत संग जानें पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें