16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : एनआईए ने आतंकी गतिविधियों के लिए अल-कायदा के सक्रिय सदस्य का लखनऊ में घर अटैच किया

जांच में पाया गया कि इस संपत्ति का इस्तेमाल अल-कायदा से संबद्ध संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के एक सक्रिय सदस्य ने आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की तैयारी के लिए किया था

लखनऊ : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लखनऊ में एक घर को ‘आतंकवाद से होने वाली आय’ के रूप में संलग्न किया है, क्योंकि इसकी जांच में पाया गया कि इस संपत्ति का इस्तेमाल अल-कायदा से संबद्ध संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के एक सक्रिय सदस्य ने आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की तैयारी के लिए किया था .एनआईए ने बुधवार को कहा कि आरोपी मिन्हाज अहमद उत्तर प्रदेश में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश के तहत लखनऊ के दुबग्गा स्थित घर का इस्तेमाल विभिन्न आतंकी गतिविधियों के लिए कर रहा था . गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 25 के तहत संलग्न संपत्ति मिन्हाज के पिता सिराज अहमद, दादी और चाचा के नाम पर दर्ज है .

एनआईए की जांच में पाया गया कि मिन्हाज प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा, प्रतिरोध मोर्चा (टीआरएफ) से संबद्ध आतंकवादी आदिल नबी तेली @ मूसा के साथ मिलकर काम कर रहा था . मूसा 16 मार्च, 2022 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था .भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) के लिए सदस्यों की कट्टरता/भर्ती से संबंधित एक मामले में एनआईए द्वारा जांच मूसा के साथ उसके संबंध सामने आने के बाद एजेंसी को मिन्हाज ले गई थी . एनआईए ने पाया कि मिन्हाज ने कश्मीर में हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से सह-आरोपियों को धन उपलब्ध कराया था .

आरोपी ने प्रेशर कुकर में आईईडी बनाने के लिए कुछ कच्चे माल और घटकों की खरीद की थी, जो सोमवार को संलग्न संपत्ति से बरामद किया गया था . एनआईए ने बुधवार को कहा कि मिन्हाज ने कम मात्रा में सामग्री का उपयोग करके एक नमूना आईईडी भी तैयार किया था और संलग्न घर की छत पर अपने नियंत्रित विस्फोट या परीक्षण को अंजाम दिया था .

मिन्हाज ने आईईडी बनाई और विस्फोट का वीडियो रिकॉर्ड किया

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पाया कि मिन्हाज ने आईईडी के निर्माण के साथ-साथ इसके नियंत्रित विस्फोट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था और इसे मूसा को भेजा था . उन्होंने एक पेट्रोल बम भी तैयार किया था और मूसा के साथ इसके निर्माण का एक वीडियो साझा किया था . मिन्हाज ने एक पिस्तौल और जीवित गोला-बारूद भी खरीदा और उन्हें उक्त घर की पहली मंजिल पर अपने कमरे में छिपा दिया .मामला यूपी एटीएस द्वारा 11 जुलाई, 2021 को दर्ज किया गया था और 29 जुलाई, 2021 को एनआईए द्वारा फिर से पंजीकृत किया गया था . एनआईए अब तक इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें