NIA Raid In UP: शामली में एनआईए की टीम ने आईएसआई एजेंट कलीम के घर पर दी दबिश, माता-पिता से की घंटों पूछताछ

एनआईए की टीम ने शामली शहर कोतवाली में आमद दर्ज कराई. इसके बाद कलीम के घर पर मोहल्ला नौकुआं रोड पर दबिश दी गई. टीम इतने गोपनीय तरीके से पहुंची कि किसी को भनक तक नहीं लगी. बताया जा रह है कि एनआईए की टीम ने यहां पर करीब चार घंटे तक कलीम के माता पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की और कई जानकारी हासिल की.

By Sanjay Singh | November 7, 2023 11:39 AM

Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने मिलकर छापेमारी की है. ये मामला शहर की सदर कोतवाली क्षेत्र के नौकुआं रोड का है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान एनआईए ने आईएसआई एजेंट कलीम के माता पिता और अन्य लोगों से काफी देर तक पूछताछ की. उन्होंने कलीम से जुड़े कई सवाल पूछे और जानकारी हासिल की. बताया जा रहा कि इस दौरान कुछ सामान को भी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया. कलीम को अगस्त महीने में ही शामली जनपद से गिरफ्तार किया गया था. कलीम और उसके माता-पिता एक साल तक पाकिस्तान की जेल में रह रहे थे. उन पर हथियारों की तस्करी का आरोप था. पूछताछ के बाद एनआईए और एसटीएफ की टीम वापस रवाना हो गई है. फिलहाल इस संबंध में अधिकारियों की ओर से विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, सिर्फ दबिश देने के बारे में बताया जा रहा है. संभावना है इस पड़ताल के बाद कोई बड़ा खुलासा हो सकता है.


एसटीएफ ने 17 अगस्त को कलीम को किया था गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पुलिस ने बीते 17 अगस्त को शामली के नौकुआं रोड के रहने वाले कलीम को धर दबोचा था. टीम ने दावा किया था कि कलीम आईएसआई एजेंट है और पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में था. कलीम राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त बताया गया. इसके साथ ही कलीम के भाई तहसीम के भी आईएसआई के संपर्क में होने की बात कही गई. वहीं व्हाटस्एप पर भारत के सैन्य क्षेत्रों और अन्य स्थानों के फोटो भी भेजे जाने का दावा किया गया. जांच के दौरान ये भी सामने आया कि सहारनपुर जनपद का रहने वाला युसुफ समशी भी दोनों के संपर्क में रहकर फर्जी सिम उपलब्ध करा रहा था. जांच टीम को कई अन्य अहम सुराग भी मिले.

Also Read: Air Pollution: नोएडा में BS-3 और BS-4 वाहनों पर रोक के बाद बदले नियम, जरूर अपडेट कर लें पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
मंगलवार तड़के गोपनीय तरीके से पहुंची एनआईए की टीम

इस बीच मंगलवार तड़के एनआईए दिल्ली की टीम ने शामली शहर कोतवाली में आमद दर्ज कराई. इसके बाद कलीम के घर पर मोहल्ला नौकुआं रोड पर दबिश दी गई. टीम इतने गोपनीय तरीके से पहुंची कि किसी को भनक तक नहीं लगी. बताया जा रह है कि एनआईए की टीम ने यहां पर करीब चार घंटे तक कलीम के माता पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की और कई जानकारी हासिल की.

बैग में सामान अपने साथ ले गई एनआईए की टीम

पूछताछ के दौरान एक बैग और अन्य सामान को भी टीम ने कब्जे में ले लिया. इस दौरान फरार चल रहे आरोपी तहसीम के बारे में भी जानकारी हासिल की गई. इसके बाद एनआईए की टीम नई दिल्ली के लिए वापस लौट गई. शामली शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एनआईए की टीम यहां पहुंची थी, इसके बाद दबिश दी गई. कलीम के बारे में उसके परिजनों से जानकारी हासिल की गई है. वहीं कई घंटों बाद लोगों को इस दबिश का पता चला. इलाके में एनआईए की टीम के दिल्ली से आने को लेकर चर्चा तेज हो गई. लोग एक दूसरे से जानकारी करने में जुट गए. वहीं टीम के जाने के बाद कुछ लोगों ने कलीम के परिजनों से भी इस बारे में जानकारी की.

Next Article

Exit mobile version