15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: निषाद पार्टी ने 6 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, करछना से पीयूष रंजन निषाद को टिकट

UP Election 2022: निषाद पार्टी ने 6 प्रत्याशियों की लिस्ट बुधवार को जारी की. इलाहाबाद की करछना सीट से पीयूष रंजन निषाद को टिकट दिया गया है.

UP Election 2022: निर्बल इंडियन शोषित आम दल यानी निषाद पार्टी ने बुधवार को 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की. गोरखपुर की चौरी चौरा सीट से सरवन निषाद, हंडिया से प्रशांत सिंह राहुल जबकि करछना से पीयूष रंजन निषाद को टिकट दिया गया है.

निषाद पार्टी की 6 प्रत्याशियों की लिस्ट

  • चौरी चौरा- सरवन निषाद

  • हंडिया- प्रशांत सिंह राहुल

  • करछना- पीयूष रंजन निषाद

  • सैदपुर- सुभाष पासी

  • मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी

  • सुल्तानपुर सदर- राज प्रसाद उपाध्याय राजबाबू

Also Read: UP Election 2022: निषाद पार्टी ने जारी की 4 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, कालपी से छोटे सिंह को टिकट
निषाद पार्टी ने 31 जनवरी को जारी की पहली लिस्ट

इससे पहले निषाद पार्टी ने 31 जनवरी को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. उस समय तक निषाद पार्टी ने पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी.

  • कालपी- छोटे सिंह

  • कटेहरी- अवधेश द्विवेदी

  • तमकुही राज- डॉ. असीम कुमार

  • अतरौलिया- प्रशांत सिंह

  • सैदपुर सीट- सुभाष पासी

Also Read: UP Election 2022: निषाद पार्टी 15 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, बीजेपी के साथ बनी सहमति
निषाद पार्टी 15 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

गौरतलब है कि निषाद पार्टी यूपी की 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. निषाद पार्टी का 2019 के लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ था. उस समय बीजेपी ने संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को अंबेडकरनगर से प्रत्याशी बनाया था, जिसमें वह जीतकर सांसद बने. वहीं, विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले बीजेपी ने संजय निषाद को विधान परिषद सदस्य यानी एमएलसी बनाया.

यूपी की राजनीति में निषाद पार्टी का है अहम स्थान

गोरखपुर में बनायी गई निषाद पार्टी का आज यूपी की राजनीति में अहम स्थान है. इसकी वजह यह है कि सूबे की 140 से अधिक विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां निषाद या उनकी उपजाति का दबदबा है. उनके वोटबैंक पर सभी पार्टियों की नजर है. ऐसे में निषाद पार्टी के जरिए बीजेपी की कोशिश निषाद वोटबैंक को अपने पक्ष में करने की है.

Also Read: ‘सुनाई पड़ती है यही हुंकार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ सीएम योगी ने जारी किया चुनाव प्रचार गीत
संजय निषाद का बढ़ा कद

निषाद पार्टी ने अपने आठ साल के सफर में पीस पार्टी, सपा के बाद अब बीजेपी के साथ गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का कद हर चुनाव के बाद बढ़ा है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें