UP Budget Session 2023 : नहीं रहेगा कोई बेरोजगार, सरकार हर विधान सभा क्षेत्र में रोजगार मेला लगाकर देगी नौकरी

सरकार में श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि प्रदेश की सभी विधान सभा क्षेत्र में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. सिक्योरिटी गार्ड, राज मिस्त्री, पेंटर, कारपेंटर, दर्जी, मोची से लेकर एमए- बीए, बीटेक- एमटेक वालों को भी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जायेगी

By अनुज शर्मा | February 24, 2023 3:35 PM
an image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के युवाओं को अब प्राइवेट नौकरी के लिये परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार उनके दरवाजे पर निजी कंपनियां को लेकर पहुंचेगी. सरकार में श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि प्रदेश की सभी विधान सभा क्षेत्र में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. सिक्योरिटी गार्ड, राज मिस्त्री, पेंटर, कारपेंटर, दर्जी, मोची से लेकर एमए- बीए, बीटेक- एमटेक वालों को भी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जायेगी. अनिल राजभर शुक्रवार को विधान सभा में डॉ राकेश कुमार वर्मा और डॉ संग्राम यादव द्वारा बेरोजगारी को लेकर पूछे गये सवाल पर सरकार का पक्ष रख रहे थे.

पोर्टल पर पंजीकरण कराने पर मिल रही नौकरी

श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर (Labor and Employment, Coordination Department Minister Anil Rajbhar) ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की पहली प्राथमिकताओं में शामिल है. बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर बेहतर से बेहतर अवसर मिले इसके लिये जैम पोर्टल के जरिये कंपनियों का चयन किया जा हा है. हुनरमंद युवाओं के लिये सेवा मित्र पोर्टल (https://sewamitra.up.gov.in) बनाया गया है. यहां पंजीकण कराने के बाद कंपनी जरूरत के अनुसार सेवा लेती है. अभी सेवा मित्र पोर्टल पर 33913 बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 3839 को निजी क्षेत्र में सेवा का मौका मिला है.

06 साल में पांच लाख 74 हजार 587 को नौकरी

श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने विधानसभा में जानकारी दी है कि 2017 में योगी सरकार के गठन के बाद से अब तक तीन लाख 742 रोजगार मेला लगाये गये हैं. इनके जरिये पांच लाख 74 हजार 587 बेरोजगारों को नौकरी दिलायी है. पिछले एक साल के अंदर 1536 रोजगार मेला लगाये गये हैं. इनमें एक लाख 72 हजार 251 को रोजगार मिला है.

Exit mobile version