लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में पिछले दो दिनों से ऑक्सीजन नहीं, बाहर कतार लगा खड़े हैं लोग
Uttar Pradesh, Lucknow, Oxygen cylinder : लखनऊ : राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से भरने के लिए लोग ऑक्सीजन प्लांट के बाहर कतार लगा कर खड़े हैं. ऑक्सीजन लेने आये मरीज के एक परिजन ने कहा कि मैं सुबह चार बजे से इंतजार कर रहा हूं और ऑक्सीजन का टैंकर आना बाकी है. पिछले दो दिनों से प्लांट में ऑक्सीजन नहीं है.
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से भरने के लिए लोग ऑक्सीजन प्लांट के बाहर कतार लगा कर खड़े हैं. ऑक्सीजन लेने आये मरीज के एक परिजन ने कहा कि मैं सुबह चार बजे से इंतजार कर रहा हूं और ऑक्सीजन का टैंकर आना बाकी है. पिछले दो दिनों से प्लांट में ऑक्सीजन नहीं है.
People queue up outside an oxygen plant to refill oxygen cylinders in Lucknow
"l've been waiting since 4 am and the oxygen tanker is yet to come. For the last two days, there's no oxygen in the plant," says a local pic.twitter.com/zYFN3zlX6e
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 3, 2021
इधर, लखनऊ में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने 9 करोड़ 64 लाख 20 हजार रुपये के कार्यादेश जारी कर दिये हैं. साथ ही विभिन्न फर्मों को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन जनरेटर और ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की व्यवस्था जल्द कर आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है.
जिलाधिकारी के मुताबिक, सूबे के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक निजी अस्पतालों को उनके खर्च पर ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था करायी जा रही है. साथ ही कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जिलावासियों को कोई असुविधा ना हो, इसके उपाय किये जा रहे हैं.
जिला प्रशासन की ओर से जारी 9 करोड़ 64 लाख 20 हजार रुपयों से 10 लीटर प्रति मिनट की क्षमतावाले 200 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 21 ऑक्सीजन जेनरेटर, आठ ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट की व्यवस्था की जा रही है. ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर का उपयोग जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और कोविड केयर सेंटरों में किया जायेगा.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा था कि प्रदेश के सरकारी कोविड अस्पतालों ओर निजी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. साथ ही कहा था कि ऑक्सीजन की समस्या का कारण कालाबाजारी और जमाखोरी बताया था. उन्होंने कहा था कि इससे सख्ती से निबटा जायेगा.