No Parking: लखनऊ की प्रमुख सड़कों के किनारे अब नो पार्किंग, जानें कहां-कहां हो सकता है चालान
कमिश्नरेट पुलिस ने लखनऊ की प्रमुख सड़कों को जाम से मुक्त करने के लिये नो पार्किंग को कड़ाई से लागूकर दिया है. एक दर्जन से अधिक सड़कों के किनारे नो पार्किंग लागू की गयी है. मंत्री, जज, आईएएस, आईपीएस को भी यहां गाड़ी पार्क करने पर जुर्माना देना पड़ रहा है.
लखनऊ: राजधानी की प्रमुख सड़कों पर इधर-उधर गाड़ी खड़ी करने पर जुर्माना देना पड़ सकता है. इसलिये किसी प्रमुख सड़क पर गाड़ी पार्क करते हैं तो यह जरूर देख लें कि वहां नो पार्किंग का बोर्ड न लगा हो. यदि नो पार्किंग में गाड़ी पार्क की तो उसे उठा लिया जाएगा और नगद जुर्माना भरे गाड़ी नहीं छूटेगी. कमिश्नरेट पुलिस ने एक दर्जन से अधिक सड़कों पर नो पार्किंग लागू कर रखी है.
जाम से निजात दिलाने की कवायद
राजधानी की जनता ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रही है. प्रत्येक सड़क पर पीक टाइम में यातायात लगभग ठप हो जाता है. गाड़ियां लगभग रेंगती हुई चलती हैं. इस समस्या से निजात दिलाने के लिये कमिश्नरेट पुलिस ने प्रमुख सड़कों पर नो पार्किंग लागू कर दी है. अब तक दो चरणों में एक दर्जन से अधिक सड़कों पर नो पार्किंग लागू की गयी है. पहले शहर की प्रमुख सड़कों पर नो पार्किंग लागू की गयी थी. इसके बाद गोमती नगर में पत्रकारपुरम में मुख्य सड़क पर गाड़ियों की पार्किंग पर रोक लगा दी गयी है.
Also Read: Ayodhya News: अयोध्या दर्शन कराएंगी इलेक्ट्रिक बसें, श्रीराम भक्तों के लिये इसी माह शुरू होगी सुविधा
इन सड़कों पर है नो पार्किंग
-
विधान भवन के चारों तरफ की सड़कें
-
गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज और अटल चौराहे से मेफेयर
-
अल्का तिराहे से सेंट फ्रांसिस स्कूल होकर सहारा गंज तिराहा
-
गोल्फ चौराहे से वीवीवीआईपी गेस्ट हाउस
-
बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन होते हुए नत्था तिराहे तक
-
घंटाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक
-
निशातगंज गुड बेकरी चौराहे के सामने
-
दुबग्गा तिराहे से छंदोइया तिराहा
-
कमता तिराहे से बीबीडी
-
हुसड़िया चौराहे से हैनिमैन चौराहा
पत्रकारपुरम में इन सड़कों पर आज से होगा चालान
-
पत्रकारपुरम से हुसड़िया चौराहा
-
पत्रकारपुरम से मनोज पांडेय चौराहा
-
पत्रकारपुरम से नवाब पुरवा चौराहा
-
पत्रकारपुरम से ग्वारी चौराहा
-
अवध चौराहे के चारों तरफ
-
पॉलिटेक्निक चौराहे के चारों तरफ 100 मीटर
-
आलमबाग बस अड्डे से पिकैडली तिराहा तक
ये है जुर्माना
-
दोपहिया वाहन 700 रुपये
-
चार पहिया वाहन 1100 रुपये
-
तिपहिया वाहन 700 रुपये
यहां से लें मदद
-
ट्रैफिक कंट्रोल रूम- 9454405155
-
क्रेन संचालन कंट्रोल रूम-1800-120-0428
🚦Traffic Alert🚦
लखनऊ-@dcptrafficlko के निर्देशन में चलाए जा रहे नो पार्किंग अभियान के क्रम में जनपद लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर सड़क के किनारे नो पार्किेंग में खड़ी गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से टो करने की कार्यवाही की जा रही है@uptrafficpolice@lkopolice@LkoCp@LoJcp pic.twitter.com/FU0S4knVW6— LUCKNOW TRAFFIC POLICE (@lucknowtraffic) September 1, 2023