26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: रोडवेज यात्रियों को बड़ी राहत! लखनऊ से 10 शहरों के बीच नॉन स्टॉप बसों की शुरुआत

त्योहारी सीजन के मद्देनजर योगी सरकार यात्रियों को बड़ी सहूलियत दी है. यूपी रोडवेज धनतेरस से लखनऊ से 262 नॉन स्टाप बसों का संचालन करने जा रहा है.

Lucknow News: त्योहारी सीजन पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी पहल की है. ऐसे में यूपी रोडवेज धनतेरस से लखनऊ के तीन अड्डे अतिरिक्त रूप से 262 नॉन स्टाप बसों का संचालन करने जा रहा है. इस दौरान गोरखपुर रूट पर 54 बसें और दिल्ली पर 51 बसों का आवंटन किया गया है.

इन बसों के संचालन से दिल्ली, बहराइच, गोरखपुर, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, वाराणसी लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलिय मिलेगी. बता दें कि ये नॉन स्टॉप बसें 2 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेंगी.

लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस के मुताबिक, बसों का लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग, कमता और चारबाग अड्डे से प्रत्येक एक घंटे पर संचालन होगा. ये बसें धनतेरस से निर्धारित स्थानों के लिए बिना किसी स्टाप के नॉन स्टॉप लेकर जाएंगी.

धनतेरस पर 262 नॉन स्टाप बसों के संचालन के दौरान कर्मियों की कमी न पड़े इसके लिए परिवहन निगम ने स्पेशल रूप से कर्मियों की भी अड्डे पर ड्यूटी लगाई है ये कर्मचारी यात्री को जाने वाले शहर की बस तक लेकर जाएंगे.

बता दें कि कुल 262 नॉन स्टाप बसों में से गोरखपुर रूट 54 बसों का आवंटन किया गया है, जबकि दिल्ली के लिए 51, बहराइच 24, बलरामपुर-गोंडा 32, कानपुर 17, आजमगढ़ 37, देहरादून 15, हरिद्वार 12, वाराणसी 10 बसों का आवंटन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें