Indian Railways: आज रात बंद रहेगी उत्तर रेलवे की ये सर्विस, साढ़े चार घंटे तक बुक न​हीं होंगे टिकट, जानें वजह

उत्तर रेलवे ने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को तकनीकी कारणों से 4 घंटे 30 मिनट के लिए बंद रखने का फैसला किया है. रेलवे की टेक्निकल टीम अपग्रेडेशन एक्टिविटीज के कारण पीआरएस को अस्थाई तौर पर बंद करती है. इसको लेकर प्रदेश के विभिन्न शहरों के जंक्शन से पैसेंजर को सूचना दी जाने लगी है.

By Sanjay Singh | October 7, 2023 11:44 AM

Bareilly News: उत्तर रेलवे (एनआर) ने अपने यात्रियों के लिए शनिवार सुबह एक अलर्ट जारी किया है. इसमें पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को अस्थाई रूप से 4.30 घंटे तक बंद रखने का फैसला किया गया है, जिसके चलते पीआरएस की रिजर्वेशन (टिकट आरक्षण), टिकट कैंसिल (निरस्तीकरण), चार्टिंग, पूछताछ सेवा (इंक्वायरी), 139, काउंटर सर्विस, इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सेवाएं करीब साढ़े चार घंटे बंद रहेंगी. यह सेवाएं 7 अक्टूबर 2023 की मध्यरात्रि 11:45 बजे से 8 अक्टूबर 2023 की सुबह 4:15 बजे तक बंद रहेंगी. इसको लेकर प्रदेश के विभिन्न शहरों के जंक्शन के इंक्वायरी से भी पैसेंजर को सूचना दी जाने लगी है, जिससे वह परेशान नहीं हों. रेलवे अफसरों के मुताबिक जिस दौरान ईडीआर सेवाएं बदं रहेंगी, उस समय एनआर के प्रमुख बरेली जंक्शन, बरेली कैंट स्टेशन, सीबीगंज, पारसखेड़ा, भिटौरा, रामपुर, मुरादाबाद, देहरादून, शाहजहांपुर, हरदोई, हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली, हरिद्वार, चंदोसी, सहारानपुर, अंबाला, आदि स्टेशन के पीआरएस सिस्टम को अपडेट किया जाएगा. बताया जाता है कि इस दौरान अन्य सुविधाएं भी प्रभावित होंगी. पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को तकनीकी कारणों से 4 घंटे 30 मिनट के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है. रेलवे की टेक्निकल टीम अपग्रेडेशन एक्टिविटीज के कारण पीआरएस सर्विस को अस्थाई तौर पर बंद करती है.


आप ऐसे करा सकते हैं टिकट बुकिंग

उत्तर रेलवे के पीआरएस अपग्रेडेशन के कारण स्टेशनों पर टिकट बुकिंग से लेकर अन्य सेवाएं प्रभावित होंगी. मगर, इस दौरान पैसेंजर आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) के पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन, इंक्वायरी जैसी सर्विसेज की सुविधा ले सकेंगे. यह सुविधा पहले की तरह चलती रहेंगी. हालांकि,आईआरसीटीसी के पोर्टल पर आधी रात को 45 मिनट के लिए टिकट बुकिंग स्थगित रहती है. इसका समय रात के 11.45 बजे से लेकर 12.30 तक रहता है.

Also Read: यूपी में 32 औद्योगिक शहर बसाने की तैयारी, यूपीडा जमीन का अधिग्रहण करेगी शुरू, जानें योगी सरकार का मास्टर प्लान
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन का संचालन आज से

एनआर के वाराणसी रेलवे जंक्शन के यार्ड रीमॉडलिंग और अन्य कारणों के चलते काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन 3 अक्टूबर से रद्द की गई थीं. मगर, इसमें बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, और शाहजहांपुर आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 51119 वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून -वाराणसी एक्सप्रेस, 15127/15128 वाराणसी-नई दिल्ली (काशी विश्वनाथ) एक्सप्रेस और नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस का संचालन आज रात से किया जाएगा. इसके साथ ही 22541 वाराणसी-आनंद विहार एक्सप्रेस, और 22542 वाराणसी-आनंद विहार एक्सप्रेस का संचालन पूर्व की तरह शुरू हो चुका है. मगर, 12353 हावड़ा वाया बरेली-लालकुआं एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी. इस तरह से 12354 लालकुआं वाया बरेली -हावड़ा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version