Mathura Vrindavan Cruise: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. वाराणसी के बाद अब मथुरा में भी इस सुविधा का लाभ लोग उठा सकेंगे. सड़क और वायु परिवहन के बाद अब नदियों के किनारे बसने वाले शहरों में जल परिवहन को बढ़ावा देने की कवायद तेज हो गई है. काशी में पहले से ही यह सेवा उपलब्ध है. अयोध्या और प्रयाग में इसे शुरु करने की तैयारी चल रही है. अब मथुरा में भी क्रूज चलाने को जल परिवहन मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है. यमुना में अब वृंदावन से लेकर गोकुल तक जल परिवहन की परियोजना जल्द ही शुरु होने वाली है. परियोजना के लिए दो क्रजों को अनुमती मिली है. इनकी क्षमता 400 सवारियों की होगी. इनके संचालन के लिए करीब 40 करोड़ रुपए का टेंडर सितंबर माह में निकाला जाएगा. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक स्टीमर भी आएंगे.
Advertisement
Yamuna River Cruise: अब इस शहर में चलेंगे क्रूज, 22 किमी के सफर में 40 करोड़ होंगे खर्च, मंत्रालय ने दी मंजूरी
Mathura Vrindavan Cruise: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. वाराणसी के बाद अब मथुरा में भी इस सुविधा का लाभ लोग उठा सकेंगे. सड़क और वायु परिवहन के बाद अब नदियों के किनारे बसने वाले शहरों में जल परिवहन को बढ़ावा देने की कवायद तेज हो गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement