Loading election data...

अब अमेरिका और यूरोप के विमान भी लखनऊ में करेंगे लैंड, ट्रांस-गोमती में बनेगा नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट

अब अमेरिका और यूरोप के विमान भी यूपी की राजधानी लखनऊ में लैंड करेंगे. इसके लिए ट्रांस-गोमती क्षेत्र में नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2021 7:20 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आने वाले समय में अमेरिका और यूरोप से आने वाले विमान भी लैंड करेंगे. इसके लिए ट्रांस-गोमती क्षेत्र में छह हजार एकड़ पर नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा, जिसका रनवे करीब पौने पांच किलोमीटर का होगा.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, बीते दिनों लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में सिटी डेवलमेंट प्लान की बैठक में ट्रांस-गोमती क्षेत्र में कुर्सी रोड पर नये एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा गया. कमिश्नर रंजन कुमार की अगुवाई में हुई इस बैठक में कई योजनाओं का खाका खींचा गया, जो भविष्य की जरूरत हैं.

Also Read: Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान से टकराया पक्षी, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
छह हजार एकड़ जमीन चिह्नित

बैठक में बताया गया कि अमौसी एयरपोर्ट का वर्तमान रनवे 2.74 किमी लंबा है, जिसकी वजह से अमेरिका और यूरोप से आने वाले बड़े हवाई जहाज यहां नहीं उतर सकते हैं. बताया गया कि अभी रनवे को 300 मीटर और बढ़ाया जा सकता है, लेकिन भविष्य के लिए 4.7 किमी रनवे की जरूरत होगी. इसलिए कुर्सी रोड पर नया एयरपोर्ट बनाया जायेगा, जिसके लिए छह हजार एकड़ जमीन चिह्नित की जा रही है.

Also Read: Lucknow News: लखनऊवासियों को मिली 60 बसों की सौगात, आसान हो गई कई रूट पर जाने की राह
कुर्सी रोड पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की यह है वजह

कुर्सी रोड पर एयरपोर्ट बनाने के पीछे की वजह इसका बीकेटी (बख्शी का तालाब) एयरफोर्स बेस स्टेशन के नजदीक होना बताया जा रहा है. एयरपोर्ट के 20 किमी दायरे में निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी लेनी पड़ती है औऱ 300 मीटर से 10 किमी तक मानक सख्त हैं. बीकेट के पास होने से ये सभी मानक पूरे हो रहे हैं.

बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जो नया एयरपोर्ट बनेगा, उसे केवल घरेलू उड़ानों के लिए उपयोग में लाया जाएगा. जबकि अमौसी एयरपोर्ट को घरेलू उड़ानों के लिए उपयोग किया जाएगा. अमौसी में नया टर्मिनल-3 बनाया जा रहा है, जो घरेलू उड़ानों के लिए उपयुक्त रहेगा. इसकी कुल लागत 1400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित

लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता कमिश्नर रंजन कुमार ने की. इस दौरान एलडीए के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, सचिव पवन कुमार गंगवार सहित जिला प्रशासन, नगर निगम, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रेलवे व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version