यूपी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, नर्सिंग ऑफिसर के पद पर 8 जून तक करें आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस ने नर्सिंग ऑफिसर के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2023 से शुरू हो गई है. यहां जानें पूरी डिटेल.

By Sandeep kumar | May 22, 2023 1:45 PM
an image

Lucknow : उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर हैं. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस ने नर्सिंग ऑफिसर के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2023 से शुरू हो गई है.

वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 08 जून 2023 तक है. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा डिप्लोमा होल्डर इसमें आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए उम्र और शुल्क

वही बात करें उम्र सीमा की तो इसमें आवेदन करने के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवार ही पात्र हैं. इसमें आवेदन करने की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आवेदन के लिए शुल्क की बात करें तो सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 2360 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1416 रुपये जमा करना होगा. इसमें आवेदन करने के लिए UPUMS की ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाएं.

चयन प्रक्रिया

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर के पद पर लिखित परीक्षा से चयन होगा. इस वैकेंसी के लिए टेस्ट की अवधि 03 घंटे यानी 180 मिनट है. इसमें 600 अंकों के 200 एमसीक्यू सवाल होंगे. नर्सिंग विषयों से संबंधित 170 MCQs होंगे. इसके अलावा, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से संबंधित 30 सवाल होंगे. हर एक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिया जाएगा.

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती आवेदन कैसे करें?

  • आवेदक उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस की आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर विजिट करें.

  • होम पेज पर “रिक्वायरमेंट ऑफ 600 नर्सिंग ऑफिसर 2023” के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

  • विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करें.

  • अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र को पूरा करें.

  • भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसे अपने डिवाइस में सेव करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.

Exit mobile version