ICC World Cup Tickets: इकाना स्टेडियम में होंगे वनडे विश्वकप के 5 मुकाबलों, टिकटों की दरें जारी
ICC World Cup Tickets: इकाना स्टेडियम में होने वाले वनडे विश्वकप के उन मुकाबलों के लिए टिकटों की दरें जारी कर दी गई हैं. जिनमें भारतीय टीम नहीं खेल रही है. आस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका , आस्ट्रेलिया - श्रीलंका, नीदरलैण्ड - श्रीलंका, नीदरलैण्ड अफगानिस्तान के मुकाबलों के लिए दरें जारी कर दी गई हैं.
ICC World Cup Tickets: लखनऊ , इकाना स्टेडियम में होने वाले वनडे विश्वकप के उन मुकाबलों के लिए टिकटों की दरें जारी कर दी गई हैं जिनमें भारतीय टीम नहीं खेल रही है. आस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका , आस्ट्रेलिया – श्रीलंका , नीदरलैण्ड – श्रीलंका , नीदरलैण्ड अफगानिस्तान के मुकाबलों के लिए दरें जारी कर दी गई हैं. इन मैचों को स्टैण्ड में बैठक कर देखने के लिए खेलप्रेमियों को 499 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक खर्च करने होंगे. वहीं 29 अक्तूबर को भारत – इंग्लैण्ड के मुकाबलों के टिकट 1 सितम्बर से मिलने शुरू होंगे. लखनऊ में होने वाले मुकाबलों के लिए स्टैण्डों के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. साउथ और नॉर्थ ब्लाक ,कॉरपोरेट बाक्स , डायरेक्टर पवेलियन आदि के टिकटों की बिक्री अभी नहीं शुरू हुई है. इकाना में 12 अक्तूबर को आस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के लिए स्टैण्ड के करीब 25 फीसदी टिकट शुक्रवार रात आठ बजे से बिक्री शुरू होते ही आधे घंटे में बिक गए. इस मुकाबले के लिए ईस्ट और वेस्ट अपर स्टैण्ड 2 से, 9 के टिकटों की कीमत 499 रुपये है. वहीं लोअर स्टैण्ड 2 से 10 के टिकटों की कीमत 900 रुपये है. ईस्ट लोअर ब्लॉक -1 और वेस्ट लोअर ब्लॉक -11 के टिकट 1500 रुपये के हैं. वहीं ईस्ट अपर ब्लॉक -1 और वेस्ट अपर ब्लॉक -1 के टिकट 1100 रुपये का हैं. इसी तरह 16 अक्तूबर को आस्ट्रेलिया – श्रीलंका , 21 अक्तूबर को नीदरलैण्ड – श्रीलंका , तीन नवम्बर को नीदरलैण्ड – अफगानिस्तान के मुकाबलों के लिए टिकटों की कीमत 499 रुपये से लेकर 1250 रुपये तक रखी गई