Jauhar University IT Raid: आजम की जौहर यूनिवर्सिटी में टैक्स हेरफेरी की जांच में जुटे अफसर

Jauhar University IT Raid: लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार की सुबह से रामपुर जौहर विश्वविद्यालय में आयकर और सीपीडब्ल्यूडी की टीमें पहुंचीं है. ये टीमें यूनिवर्सिटी में कितना धन खर्च किया गया इसका आकलन कर रही हैं.

By Rajneesh Yadav | October 20, 2023 7:41 PM

Jauhar University IT Raid: लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार की सुबह से रामपुर जौहर विश्वविद्यालय में आयकर और सीपीडब्ल्यूडी की टीमें पहुंचीं है. ये टीमें यूनिवर्सिटी में कितना धन खर्च किया गया, इसका आकलन कर रही ” हैं. आयकर को अंदेशा है कि जौहर यूनिवर्सिटी में 800 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वहीं, घोषित रूप से महज 60 करोड़ रुपये दर्शाए गए हैं. आयकर सूत्रों के अनुसार 740 करोड़ के घालमेल के बारे में ये टीमें पता लगा रही हैं. हाल ही में आयकर की छापेमारी में ये तथ्य सामने आए थे. आयकर टीमें अपने साथ दस्तावेज, कम्प्यूटर हार्ड ड्राइव, दर्जन भर पेन ड्राइव साथ लाई थीं. इनकी पड़ताल के बाद आकलन करने का निर्णय हुआ. सीपीडब्ल्यूडी केन्द्रीय विभाग है जिसके पास इस कार्य के लिए विशेषज्ञों – की टीम है. इसी टीम को रामपुर भेजा गया है. मुख्य भवन के निर्माण का आकलन किया जा रहा है. सात साल की सजा का ऐलान होने के बाद जेल पहुंचे सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला का नया पता फिलहाल बैरक नंबर एक है. सलाखों के पीछे तीनों की पहली रात बेचैनी में कटी.

Next Article

Exit mobile version