Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली के लिये संयुक्त मोर्चा ने निकाली पदयात्रा, सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

नई पेंशन स्कीम के विरोध और पुरानी पेंशन बहाली के लिये विभिन्न विभागों के कर्मचारी एकजुट हो गये हैं. गुरुवार को पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, शिक्षा, सफाई, नर्सिंग, लैब टेकनीशियन, कलेक्ट्रेट, जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी संघ ने पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Amit Yadav | May 18, 2023 7:34 PM
an image

लखनऊ: पुरानी पेंशन (Old Pension Scheme) बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को नई पेंशन स्कीम के विरोध में पैदल मार्च निकाला. कर्मचारी शहीद स्मारक पर इकठ्ठा हुए और जिलाधिकारी कार्यालय तक गये. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया.

शिक्षक व कर्मचारी नई पेंशन स्कीम का कर रहे विरोध

उप्र फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विस एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव और मोर्चा के सहयोगी लोक निर्माण विभाग के महामंत्री जेपी पांडेय ने बताया कि विगत कई वर्षों से शिक्षक व कर्मचारी लगातार नई पेंशन स्कीम (News Pension Scheme) का विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में लगभग 15 लाख कर्मचारी एनपीएस (NPS) के अंतर्गत आते हैं. पूरे देश में तकरीबन 70 लाख कर्मचारी नवीन पेंशन स्कीम से आच्छादित हैं. सरकार ने कर्मचारियों को शेयर बाजार के हवाले कर दिया है. लेकिन पुरानी पेंशन (Old Pension Scheme) बहाली के लिये शिक्षक कर्मचारी अब सड़क पर आ गये हैं.

Also Read: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 23 को होने वाली वार्षिक परीक्षा अब 25 को, छात्र यहां जानें उनका कब है एग्जाम
पेंशन अधिकार पदयात्रा निकाल जताया विरोध

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जनपदों में पेंशन अधिकार पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारी शिक्षक पदयात्रा कर संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. पेंशन बहाली मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सरल ने बताया कि यह संघर्ष पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) तक जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामलाल यादव ने सरकार को चेताया कि अगर उत्तर प्रदेश में ओपीएस (Old Pension) बहाल नहीं की जाती तो कर्मचारी संघर्ष के लिए बाध्य होगा. पेंशन हमारा अधिकार है, हर हाल में हासिल करेगें] के मूल मंत्र पर कर्मचारी शिक्षक आंदोलनरत है.

नवंबर माह में बड़े आंदोलन की तैयारी: सीपी श्रीवास्तव

ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री बसंत लाल गौतम ने कहा के पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी पूरी ताकत से विरोध करेगा. उप्र फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विस एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि पेंशन अधिकार पदयात्रा के बावजूद सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) पर कोई ठोस निर्णय न लिया तो नवंबर माह तक एक बड़ा आंदोलन लखनऊ में किया जाएगा.

कई विभागों के कर्मचारी हुए पदयात्रा में शामिल

पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) संयुक्त मोर्चा पदयात्रा में हेमंत कुमार गुर्जर, यूपी सिंह, धीरेंद्र बहादुर सिंह, मीना सिंह, भाई लाल यादव, राम नरेश यादव, शशि सिंह, संतोष कुमार सिंह, जगदीश सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, अलोक राम, राजीव श्रीवास्तव सहित, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, शिक्षा, सफाई, नर्सिंग, लैब टेकनीशियन, कलेक्ट्रेट, जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी संघ के कर्मचारी मौजूद थे.

Exit mobile version