Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली पर RBI की रिपोर्ट से कर्मचारी नाराज, जानें ऐसा क्यों हुआ

पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली के लिए हो रहे धरने - प्रदर्शन के बीच आरबीआई की एक रिपोर्ट ने सरकारी कर्मचारियों को नारजा कर दिया है. रिपोर्ट का लब्बोलुआब यह है कि अमीर देश भी बढ़ते पेंशन बोझ से परेशान हैं. यह रिपोर्ट तब आयी है, जब कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये दिल्ली में बड़ी रैली की है.

By Amit Yadav | October 5, 2023 11:50 PM

Old Pension Scheme: RBI की रिपोर्ट, पुरानी पेंशन के बढ़ते बोझ से विदेशी मुल्क भी परेशान

पुरानी पेंशन योजना ( ओपीएस ) बहाली के लिए हो रहे धरने – प्रदर्शन के बीच आरबीआइ की एक रिपोर्ट ने दुनियाभर में पेंशन की मौजूदा व्यवस्था और इसके असर की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करा है1 रिपोर्ट का लब्बोलुआब यह है कि अमीर देश भी बढ़ते पेंशन बोझ से परेशान है और अधिकांश देशों में भारत की तरह ही सरकार की तरफ से दी जाने वाली ओपीएस की जगह स्व – योगदान वाली एनपीएस को लागू करने की कोशिश की जा रही है । कई बड़े अंतरराष्ट्रीय अध्ययनों को एक जगह रखने वाली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 20 प्रमुख अमीर देशों में ही पेंशन दायित्व और पेंशन भुगतान के बीच 78 ट्रिलियन डालर ( एक ट्रिलियन एक लाख करोड़ के बराबर ) की कमी है , यानी सरकारों को इस राशि का इंतजाम कहीं ना कहीं से करना होगा

Next Article

Exit mobile version