14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों की रैली आज, चारबाग रेलवे स्टेडियम में होगा जुटान

कामरेड शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि एनपीएस लागू किये जाते समय इसे अत्यंत आकर्षक व लाभदायी बताया गया था. लेकिन सरकार के इस संबंध में सभी दावे खोखले साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा नहीं कर देती.

लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 27 जून (मंगलवार) को चारबाग रेलवे स्टेडियम में प्रांतीय हुंकार रैली का आयोजन किया जाएगा. मीडिया प्रभारी शुभ्रांशु तिवारी ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच (जेएफआरओपीएस) के 21 जनवरी 2023 को हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में यूपी में रैली का आयोजन करने फैसला हुआ था.

नई पेंशन कर्मचारियों के लिये छलावा

पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि 01 जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में आये कर्मचारियों के लिए एनपीएस एक छलावा साबित हुई है. जो भी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनके साथ भारी अन्याय किया जा रहा है. सरकारी कर्मचारी 30 से 40 वर्ष की सेवा देकर स्वयं व आश्रितों को पेंशन के सहारे सामाजिक सुरक्षा का अधिकारी बनता था. इसे सर्वोच्च न्यायालय ने भी उचित ठहराया, लेकिन वर्तमान सरकारें आर्थिक बोझ के नाम पर इससे बचना चाहती हैं.

Also Read: Old Pension Scheme: जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, कर्मचारी उसी को वोट करेगा, हुंकार रैली में गरजे कर्मचारी नेता
गारंटीड पेंशन बहाली तक आंदोलन रहेगा जारी: शिव गोपाल मिश्र

कामरेड शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि एनपीएस लागू किये जाते समय इसे अत्यंत आकर्षक व लाभदायी बताया गया था. लेकिन सरकार के इस संबंध में सभी दावे खोखले साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा नहीं कर देती. उन्होंने बताया कि मंगलवार की प्रांतीय हुंकार रैली में बड़ी संख्या में केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी और शिक्षक हिस्सा लेंगे.

संसद के घेराव का कार्यक्रम भी होगा तय: हरि किशोर तिवारी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष कामरेड हरि किशोर तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व इससे संबद्ध यूनियनें/एसोसिएशन 16 मई से उत्तर प्रदेश के 35 जनपदों में पेंशन-रथ यात्रा निकाल चुकीं हैं. जिसको केंद्रीय कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों व सामाजिक संगठनों का प्रबल समर्थन प्राप्त हुआ है. हुंकार रैली के बाद संसद घेराव का कार्यक्रम भी तय किया जाएगा. अतः राज्य सरकार व केंद्र सरकार को गारंटीड पेंशन की घोषणा करना चाहिए.

विभिन्न संगठनों के नेता हुआ शामिल

प्रेस कांफ्रेंस को कंफेडरेशन के केंद्रीय संयोजक कामरेड एसबी सिंह यादव, मोर्चा के प्रांतीय संयोजक कामरेड आरके पांडेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री कामरेड शिवबरन यादव, आयकर कर्मचारी महासंघ के महामंत्री कामरेड बृजेश यादव, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कामरेड सुशील पांडेय, प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल कामरेड उमेश त्यागी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेश व एआईआरएफ के जोनल सचिव कामरेड एसयू शाह, एनआरएमयू के मंडल अध्यक्ष विभूति मिश्रा, मंडल मंत्री अनूप बाजपेई, शैलेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह व एनईआरएमयू के मंडल मंत्री आरएन गर्ग भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें