17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली के लिये सैकड़ों कर्मचारी पहुंचे मंत्री कौशल किशोर के घर, ज्ञापन सौंपा

अटेवा /NMOPS का देशभर के सांसदों के आवास पर घंटी बजाओ अभियान लगातार जारी है. शनिवार को मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर शिक्षकों-कर्मचारियों अधिकारियों ने बड़ी संख्या में पहुंच पुरानी पेंशन बहाल करने व निजीकरण की समाप्ति के लिये ज्ञापन सौंपा.

लखनऊ: अटेवा-एनएमओपीएस के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर धावा बोल दिया. अटेवा के अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में सांसद के आवास पहुंचे सैकड़ों कर्मचारियों ने केंद्रीय मंत्री को पुरानी पेंशन बहाली के लिये ज्ञापन सौंपा. गौरतलब है कि सांसदों के घर पर घंटी बजाओ अभियान के तहत देश भर के 300 से अधिक सांसदों को ज्ञापन सौंपा गया है.

पैदल मार्च कर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास

अटेवा के मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी लखनऊ दुबग्गा मेन रोड से पैदल मार्च करते हुए सांसद व मंत्री कौशल किशोर के आवास पर पहुंचे. सभी कर्मचारियों के सिर पर पुरानी पेंशन बहाली की टोपी, हाथ में अटेवा का झंडा था और वह पुरानी पेंशन बहाल करो, निजीकरण समाप्त करो के नारे लगा रहे थे. कर्मचारियों का हुजूम केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर पहुंचा तो उन्होंने स्वयं घर से बाहर निकल कर कर्मचारियों की बात सुनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के हाथों से ज्ञापन लिया.

Also Read: Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में कांग्रेस का बड़ा फैसला, अजय राय ने सपा के समर्थन का किया ऐलान, बताई वजह
पुरानी पेंशन कर्मचारी का संवैधानिक अधिकार: विजय बंधु

विजय कुमार बंधु ने सभी उपस्थित कर्मचारियों के सामने पूरे ज्ञापन को पढ़ा. जिसमें मांग पुरानी पेंशन बहाल करने, निजीकरण समाप्त करने की मांग की गयी. केंद्रीय मंत्री ने कर्मचारियों की मांग सुनने के बाद आश्वासन दिया कि इस गंभीर मुद्दा के प्रधानमंत्री के सामने जरूर उठाएंगे. अटेवा/एनएमओपीएस अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक हक है और हम इसे लेकर रहेंगे. निजीकरण इस देश के निम्न और मध्यवर्ग के खिलाफ अमीरों का षड्यंत्र है, इसे सभी को समझाना पड़ेग. उन्होंने कहा कि 01 अक्तूबर को दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली है, जो शिक्षक को कर्मचारियों के इतिहास में अब तक की सबसे विशाल रैली होने जा रही है.

सांसदो-विधायकों को पेंशन तो कर्मचारियों को क्यों नहीं: अशोक कुमार

चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि हम अटेवा के साथ हैं. जब सांसदों विधायकों को पेंशन मिल सकती है तो कर्मचारियों को क्यों नहीं. वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं पूर्व महामंत्री पंचायती राज ग्रामीण सफाई संघ रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम सांसद के द्वार इस आस पर आए हैं कि हमारे मांग को वह शासन और सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे. अटेवा के प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन ना दे करके सरकार कर्मचारियों के साथ छल कर रही है.

विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने निकाला मार्च

सिंचाई विभाग के प्रदेश महामंत्री योगेश वर्मा ने कहा कि सभी को इस लड़ाई में साथ देना चाहिए. अटेवा जिला संयोजक सुनील वर्मा ने सभी साथियों प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर महराज दीन चौधरी, श्रवण सचान, संजय रावत, राकेश वर्मा, राघवेंद्र सिंह, हेमंत खड़गा, विवेक कुमार, डॉ. रविंद्र सिंह, अमित यादव, सुनील मिश्रा, विक्रमादित्य मौर्य, नरेंद्र वर्मा, विजय यादव, कपिल वर्मा, प्रेम कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें