लखनऊ : कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) को रोकने के लिए देश भर में वैक्सीनेशन ड्राइव (Corona Vaccination) चल रहा है. राज्य सरकारों ने 18 प्लस के लोगों के लिए वैक्सीन फ्री कर दिया है. वहीं, केंद्र सरकार पहले से ही 45 प्लस के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवा रही है. शहरी क्षेत्रों में जहां वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिए लोगों की लंबी कतार देखने के मिल रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब भी वैक्सीन लेने से डर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के एक गांव में बेहद ही अजीब नजारा देखने को मिला. यहां वैक्सीन लगाने गयी टीम को देखते ही लोग नदी में कूद गये. लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर इतना डर बैठा हुआ है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई लोग तो वैक्सीन लेने के डर से नदी में कूद गये. यह देख स्वास्थ्य विभाग की टीम भी डर गयी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाथ पैर जोड़कर ग्रामीणों से बाहर निकलने का अनुरोध किया, तब जाकर सभी बाहर निकले, लेकिन वैक्सीन लेने के लिए तब भी कोई तैयार नहीं हुआ. यह मामला बाराबंकी के सिसौड़ा गांव में देखने के लिए मिल. इस गांव की आबादी तकरीबन 1500 है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के काफी समझाने के बाद मात्र 14 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हुए.
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम के गांव में पहुंचने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण पास के सरयू नदी के तट पर जाकर बैठ गये. टीम को पता चला कि ग्रामीण नदी के किनारे बैठे हैं तो उन्हें समझाने टीम वहां गयी. जैसे ही ग्रामीणों ने टीम को पास आते देखा, कई ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी. टीम के काफी समझाने के बाद केवल 14 लोगों ने टीका लगवाया.
Barabanki: Health dept set up awareness camps in Ramnagar block
"We've few beds dedicated to corona suspected cases, oxygen concentrators & oxygen supply. Following new order, we're sensitising people in villages & are conducting vaccination drive there, says MO, CHC Ramnagar pic.twitter.com/ryPJcWpy3M
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2021
बाराबंकी के रामनगर में स्वास्थ्य विभाग की ओर जागरुकता कैंप लगाया गया है. वहां मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड भी लगाये गये हैं. इसी कैंप के माध्यम से लोगों को वैक्सीन के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है और उनका कोविड टेस्ट किया जा रहा है. अधिकारी एस के पाठक ने कहा कि दूसरे गांव के लोगों को भी कोविड टेस्ट और वैक्सीन के लिए जागरूक किया जा रहा है.
Posted By: Amlesh Nandan.