Loading election data...

एक समय था जब राम की पैड़ी पर गंदगी का अंबार था तभी हमने तय किया था कि दीपोत्सव मनाकर रहेंगे : नीलकंठ तिवारी

पर्यटन मंत्री कहते हैं कि सबसे पहले हमने 51 हजार दीपक जलाकर अयोध्या दीपोत्सव की शुरुआत की. हमारी सरकार ने उसी वक्त सोच लिए कि अगले साल दीपोत्सव तक राम की पैड़ी को बनवाया जाएगा. गलियों को ठीक किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2021 8:54 AM

Ayodhya Deepotasav 2021 : प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस बार फिर अयोध्या में दीपोत्सव मना कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में जुट चुका है. 2017 में योगी सरकार आने के बाद 51 हजार दीपक जला कर अयोध्या दीपोत्सव की शुरुआत होने के बाद इस बार अयोध्या में 7 लाख से ऊपर दीप जला कर दीपोत्सव का रिकॉर्ड बनने जा रहा है.

यूपी सरकार के पर्यटन और धर्मार्थ मंत्री नीलकण्ठ तिवारी का कहना है कि यूपी में 2017में योगी सरकार बनने के बाद हम लोगों ने दीपोत्सव की कार्यक्रम शुरू किया गया. जब हम लोग गए थे और मैं खुद सूचना मंत्रालय का राज्यमंत्री था और दीपोत्सव का कार्यक्रम सरकार और सूचना विभाग के साथ कराया जा था मैंने देखा था वहाँ बड़ी दुर्दशा की स्थिति थी. गलियां बजबजा रही थी, नालियां बजबजाई हुई थीं. गलियां टूटी हुई, सड़कें टूटी हुई, बड़ी खराब की स्थिति बहुत खराब स्थिति थी. जिस राम की पैड़ी जहां पर दीपोत्सव मनाया जाना था. वहां इतनी जगह नहीं थी की हम दीपोत्सव मना सकें.

इसके आगे पर्यटन मंत्री कहते हैं कि उस वर्ष हमने 51 हजार दीपक जलाकर अयोध्या दीपोत्सव की शुरुआत की. हमारी सरकार ने उसी वक्त सोच लिए कि अगले साल दीपोत्सव तक राम की पैड़ी को बनवाया जाएगा गलियों को ठीक किया जाएगा नालियों को ठीक किया जाएगा सड़कों को ठीक कराया जाएगा सब यहां ठीक करा कर हम लोग यहां पर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करेंगे 2018 में तीन लाख 51 हजार और वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हुआ। 2019 में भी नया रिकार्ड बना और 2020 में भी.

Also Read: दीपोत्सव-2021 : ट्रैवल राइटर्स और टूर ऑपरेटर्स को करवाई गई अयोध्या की सैर

Next Article

Exit mobile version