Loading election data...

EXCLUSIVE : योगी जी जिलों का नाम बदल रहे, चुनाव में जनता मुख्यमंत्री बदलेगी- ओपी राजभर

ओपी राजभर ने कहा कि तीन साल पहले उन्होंने बीजेपी को दफन करने की कसम ली थी, वो पूरी हो रही है. ओपी राजभर ने दावा किया है कि अभी ट्रेलर दिखाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2022 6:39 AM

OP Rajbhar Exclusive: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर टिकट बंटवारा जारी है. सत्तारूढ़ बीजेपी की बात करें तो कई मंत्री और विधायकों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. कई ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. इन्हीं सब मुद्दों पर प्रभात खबर यूपी ने सुभासपा चीफ ओपी राजभर से बातचीत की. इस दौरान ओपी राजभर ने कहा कि तीन साल पहले उन्होंने बीजेपी को दफन करने की कसम ली थी, वो पूरी हो रही है. ओपी राजभर ने दावा किया है कि अभी ट्रेलर दिखाया है.

14 जनवरी को असली धमाका- ओपी राजभर 

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए बीजेपी में टिकट बंटवारे पर महामंथन जारी है. वहीं, कई मंत्री और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी. सपा और रालोद ने कई उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इन्हीं सब मुद्दों पर सुभासपा चीफ ओपी राजभर से प्रभात खबर यूपी ने बातचीत की. इसमें ओपी राजभर ने कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अभी ट्रेलर दिखाया है, असली धमाका 14 जनवरी को होगा. हम बीजेपी का सूपड़ा साफ करके अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का काम करेंगे. हम सीएम योगी आदित्यनाथ के ठाकुरवाद से जनता को छुटकारा दिलाकर ही रहेंगे.

जनता सीएम को बदल देगी- ओपी राजभर

ओपी राजभर ने विशेष बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है. चुनाव में जनता बीजेपी को दफन करेगी. सुभासपा चीफ ओपी राजभर की मानें तो चुनाव में बीजेपी को बुरी हार का सामना करना पड़ेगा. राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी जिलों का नाम बदलने के लिए जाने जाते हैं. वो कई जगहों का नाम बदल चुके हैं. अब उत्तर प्रदेश के वोटर्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बदलने का फैसला ले लिया है.

Also Read: Swami Prasad Maurya Resigns: BJP का विकेट गिरना शुरू? स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद ओपी राजभर ने दिया इशारा
‘14 जनवरी को बीजेपी में भगदड़ तय’

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के ऐलान ने उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में हलचल पैदा कर दी है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह भी घोषणा की है वो 14 जनवरी (मकर संक्रांति 2022) को समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करेंगे. इसी बीच सियासी नफा-नुकसान का आकलन जारी है. वहीं, सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने प्रभात खबर से बात करते हुए कई बातें कह दी. ओपी राजभर ने यह भी कहा है कि 14 जनवरी को बीजेपी में भगदड़ मचनी तय है. देखना होगा 14 जनवरी को भगदड़ मचती है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version