Operation Trinetra: यूपी में ऑपरेशन त्रिनेत्र, बिछाया गया 3.4 लाख सीसीटीवी कैमरों का जाल

ऑपरेशन त्रिनेत्र का ही नतीजा है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से डकैती की 52, हत्या की 17, अपहरण की 12, बलात्कार व छेड़खानी की 8, चोरी की 171 व 35 अन्य आपराधिक घटनाओं में बदमाशों का सुराग मिला है.

By Amit Yadav | August 24, 2023 3:40 PM

लखनऊ: यूपी में ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिये लगभग 3.4 लाख सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा दिया गया है. इससे हत्या, लूट, डकैती सहित कई गंभीर घटनाओं का खुलासा किया गया है. साथ ही अपराधी भी पकड़े गये हैं. यूपी पुलिस ने ने 10 जुलाई 2023 से ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया था.

बाजार, चौराहे, होटल, ढाबे, स्कूल, कॉलेज पर लगे कैमरे

यूपी पुलिस के ऑपरेशन त्रिनेत्र में सड़क किनारे, बाजार, चौराहे, होटल, ढाबे, स्कूल, कॉलेज, बैंक, पेट्रोल पंप आदि जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. जिससे आपराधिक घटनाओं पर रोक लगायी जा सके. यूपी में 10 जुलाई 2023 से पहले 73519 जगह पर 93878 सीसीटीवी कैमरे लगे थे. 10 जुलाई से 24 अगस्त के बीच 1,89,365 जगह पर लगभग 3.4 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

कमिश्नरेट और आठ जोन में बिछा जाल 

डीजीपी यूपी विजय कुमार के अनुसार लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में 32,544 जगह पर 66,343 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 8 जोन में 83,302 जगहों पर 1,76,162 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

295 मामलों का लगा सुराग

ऑपरेशन त्रिनेत्र का ही नतीजा है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से डकैती की 52, हत्या की 17, अपहरण की 12, बलात्कार व छेड़खानी की 8, चोरी की 171 व 35 अन्य आपराधिक घटनाओं में बदमाशों का सुराग मिला है. इसमें कई गिरफ्तारियां भी की गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version