UP News: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए OTS स्कीम आज से शुरू, सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक की छूट, जानें डिटेल
यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक एक से 15 दिसंबर तक पूरा भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को 80 प्रतिशत छूट दी जाएगी. वही तीन किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत और 6 किस्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत छूट मिलेगी. 16 दिसंबर के बाद पूरा भुगतान करने पर 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी.
Lucknow News: यूपी के बिजली उपभोक्ता बुधवार से बकाया बिल भुगतान के लिए एकमुश्त समाधान योजना यानी ओट्स का लाभ उठा सकेंगे. योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक तीन चरणों में लागू की जा रही है. योजना का पहला चरण 8 से 30 नवंबर, दूसरा चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा. इसमें जो उपभोक्ता 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा लेंगे, उन्हें ओटीएस का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. बिजली महकमे के अधिकारियों के मुताबिक पहले और दूसरे चरण में 1 किलोवाट तक भार वाले उपभोक्ताओं को पूरा भुगतान करने पर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ हो जाएगा. तीसरे चरण में 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी. पहले और दूसरे चरण में 13 किस्तों में भुगतान पर सरचार्ज में 90 प्रतिशत और तीसरे चरण में 70 प्रतिशत छूट मिलेगी. एक किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ता दो विकल्पों के तहत भुगतान कर सकेंगे. 30 नवंबर तक पूरा भुगतान करने पर सरचार्ज में 90 प्रतिशत छूट दी जाएगी. वहीं तीन किस्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत और 6 किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
जानें किस तरह मिलेगी बिजली बिल में छूट
यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक एक से 15 दिसंबर तक पूरा भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को 80 प्रतिशत छूट दी जाएगी. वही तीन किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत और 6 किस्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत छूट मिलेगी. 16 दिसंबर के बाद पूरा भुगतान करने पर 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी. तीन किस्तों में भुगतान करने पर 60 प्रतिशत और 6 किस्तों में भुगतान करने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
Also Read: UP News: सीएम योगी ने की राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात, 10 नवंबर को कैबिनेट विस्तार तय, जानें कौन बनेगा मंत्री
हर बकायेदार उपभोक्ता ले सकता है लाभ
अधिकारियों के मुताबिक एकमुश्त समाधान योजना बुधवार से शुरू हो रही है. योजना की सफलता के लिए यूपी पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल और प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. अध्यक्ष ने कहा कि योजना का लाभ हर बकायेदार उपभोक्ताओं को मिले, इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार की करते हुए इस स्कीम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष आशीष गोयल ने कहा है की पहली बार बिजली चोरी के आरोपित उपभोक्ताओं को भी अवसर दिया गया है. ऐसे उपभोक्त अपने राजस्व निर्धारण की 10 प्रतिशत राशि जमा कर रजिस्ट्रेशन करते हुए योजना का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बकायदार उपभोक्ता से संपर्क कर योजना का लाभ दिया जाए. योजना की सफलता के लिए फोन घुमाओ अभियान को और प्रभावी बनाया जाए. इसके साथ ही बिल संशोधन और राजस्व वसूली के लिए कैंपों का आयोजन किया जाए.
सरचार्ज पर 100 प्रतिशत तक छूट
पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक हर बकायेदार उपभोक्ता को ओटीएस का जरूर लाभ लेना चाहिए. यह योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके तहत सभी विद्युत भार के एलएमवी-1 यानी घरेलू, एलएमवी- 2 यानी वाणिज्यिक, एलएमवी- 4 यानी निजी संस्थान, एलएमवी- 5 यानी निजी नलकूप और एलएमवी- 6 यानी औद्योगिक उपभोक्ताओं को सर्चचार्ज पर अधिकतम 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को उनके बकाए पर किस्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प ही दिया गया है. ऐसे में उपभोक्ताओं को इसका जरूर लाभ लेना चाहिए.