यूपी में बगैर परीक्षा पास हो गये 19 हजार से अधिक मदरसों के सवा दो लाख छात्र
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के कारण बाधित हुई गृह परीक्षाओं को देखते हुए मदरसा छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया है. तहतानिया (कक्षा-एक से पांच तक) व फौकानिया (कक्षा-छह से आठ तक) के छात्र-छात्राएं बगैर परीक्षा दिए ही पास हो गये हैं.उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग ने शुक्रवार […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के कारण बाधित हुई गृह परीक्षाओं को देखते हुए मदरसा छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया है. तहतानिया (कक्षा-एक से पांच तक) व फौकानिया (कक्षा-छह से आठ तक) के छात्र-छात्राएं बगैर परीक्षा दिए ही पास हो गये हैं.उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिये हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 19 हजार से अधिक मदरसों के सवा दो लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा.
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का समय बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के सभी मदरसे 13 मार्च से बंद चल रहे हैं. लॉकडाउन से पहले उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं ही हो सकी थीं. मदरसों में गृह परीक्षाएं अभी तक नहीं हो सकी हैं. इस कारण रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद ने प्रदेश सरकार से सत्र नियमित रखने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का अनुरोध किया था.
इसी आधार पर अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने सभी राज्य अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के छात्र-छात्राओं को बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश जारी कर दिये. उन्होंने रजिस्ट्रार को आदेश की प्रति भेजकर इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं.