Loading election data...

लखनऊ: कुत्तों के झुंड का मासूम बच्चे पर अटैक, कई जगह काट कर किया घायल

लखनऊ में ठाकुरगंज के घासमंडी इलाके में एक मासूम बच्चे पर डॉग ने हमला किया. कुत्तों ने बच्चे को गिराकर उसे कई जगह पर काटा. स्थानीय लोगों ने कुत्ते को दौड़कर बच्चे को बचाया. आनन-फानन से बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Shweta Pandey | June 26, 2023 1:46 PM
an image

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर राजधानी लखनऊ में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बच्चे पर हमला किया. जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल ठाकुरगंज के घासमंडी इलाके में एक मासूम बच्चे पर अचानक कुत्ते झपट पड़े. कुत्तों ने बच्चे को गिराकर उसे कई जगह से काटा. स्थानीय लोगों ने कुत्ते को दौड़कर बच्चे को बचाया. आनन-फानन से बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने बताया बच्चे को कुत्ते ने करीब 18 जगह काटा है. हालांकि इलाज के बाद बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

लखनऊ में कुत्तों का आतंक जारी

गौरतलब है कि रविवार को घासमंडी में रहने वाली नुपुर मेहरोत्रा अपने परिवार के साथ घर वापस आ रही थी. इस दौरान उन्होंने घर से कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी पार्क कर रही थीं. तभी उनका छह साल का बेटा सूर्यांश दौड़ते हुए घर की ओर भागा. इसी बीच मुहल्ले के कुत्तों ने सूर्यांश पर हमला कर दिया. जिससे वह सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने कुत्तों को दौड़कर बच्चे को छुड़ाया. लेकिन तब तक कुत्तों ने उसके शरीर पर कई जगह काट लिए थे. हालांकि बच्चे को तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली के लिए 27 को हुंकार रैली में कर्मचारी दिखाएंगे अपनी ताकत, बड़े आंदोलन की होगी घोषणा
लखनऊ में हाल ही में बच्ची को कुत्ते ने बनाया था शिकार

बताते चलें हाल ही में लखनऊ के बाजार खाला के ऐशबाग रोड बुलाकी अड्डा के पास एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने 2 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया था. बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच दिया था. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में मार्च 2023 में ग्रेनो के सेक्टर बीटा 1 में कुत्ते ने डेढ़ साल की बच्ची पर हमला कर उसे घसीट ले गया था. जिससे बच्ची की मौत हो गई थी. फिलहाल उत्तर प्रदेश में आए दिन कुत्तों का कहर जारी है. हर रोज बच्चे कुत्तों का शिकार हो रहे हैं.

Exit mobile version