13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान से चित्रकूट पहुंचा हिंदू परिवार, प्रशासन ने पंचायत भवन में किया शिफ्ट, बोले-वहां होता है अत्याचार

पाकिस्तानी हिंदू परिवारों के चित्रकूट के गांव में पहुंचा पर जब गांववासियों को यह जानकारी हुई तो यह पता करने में जुट गए कि समाजसेवी कमलेश के घर इतने लोग आखिरकार कहां से आए. दोपहर तक जब लोगों को कुछ जानकारी हुई तो पुलिस को अवगत कराया गया. कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ डट गए.

Lucknow : सीमा पार पाकिस्तान से लगातार हिंदुओं का पलायन जारी है. वहां से आकर लोग भारत में शरण ले रहे हैं. ऐसे ही दो हिंदू परिवार के 15 लोग धर्मनगरी चित्रकूट के संग्रामपुर गांव में पहुंचा है, जो पाकिस्तान से आए हैं. परिवार ने पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों की दर्दभरी दास्तां बयां की है. उन्होंने कहा कि वहां हिंदूओं पर लगातार अत्याचार जारी है.

स्वयंसेवी संस्था चलाने वाले के घर पाकिस्तानियों के ठहरे होने की जानकारी मिलते ही भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही एलआईयू और पुलिस की टीमें गांव पहुंच गईं. घर की घेराबंदी कर पाकिस्तानियों से घंटों पूछताछ की. लाने वाले समाजसेवी को सीतापुर चौकी में बैठा लिया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना कि मामला गंभीर है. जांच के बाद ही कोई जानकारी दी जाएगी.

जिला मुख्यालय कर्वी से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित सीतापुर चौकी के संग्रामपुर निवासी कमलेश कुमार पटेल के साथ शुक्रवार की सुबह 15 पाकिस्तानी हिंदू गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि मैं इनको दिल्ली से चित्रकूट लाया हूं. फिलहाल कड़ी पूछताछ के बाद पाकिस्तानी परिवार को पुलिस ने कमलेश पटेल के घर से संग्रामपुर गांव के पंचायत भवन में शिफ्ट कर दिया है, जहां पुलिस का कड़ा पहरा है. लगभग 15 पुलिस वाले उनकी निगरानी कर रहे हैं. जिसमें पुरुष और महिला दोनों पुलिस लगी हुई हैं.

दो माह पूर्व पाकिस्तान से भारत आए थे

कमलेश ने घर पर ही इनके रुकने का इंतजाम किया था. पाकिस्तानियों के गांव पहुंचने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इससे गांव में हलचल मच गई. पाकिस्तान के कराची स्थित खैरपुर निवासी राकेश कुमार और संतोष कुमार ने बताया कि बेरोजगारी और महंगाई के चलते लगभग दो माह पूर्व पाकिस्तान से भारत आए थे.

पाकिस्तानियों और उनको लाने वाले कमलेश से पूछताछ

कुछ दिनों तक दिल्ली स्थित भाटी माइंस में रिश्तेदारों के यहां रुके थे. वीजा की निर्धारित अवधि समाप्त हो गई है. इसके नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है. उधर, एसपी वृंदा शुक्ला के निर्देश पर पुलिस बल और एलआईयू के उपाधीक्षक अनुज मिश्र गांव पहुंचे. पाकिस्तानियों और उनको लाने वाले कमलेश से पूछताछ की.

पुलिस खंगाल रही है सबका रिकॉर्ड

पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है. पाकिस्तानियों से किसी को मिलने नहीं दिया जाएगा. अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पाकिस्तानियों के कागजात की जांच की जा रही है. सभी के बयान लिए जा रहे हैं. मामला पाकिस्तान से जुड़ा होने के कारण गहनता से जांच की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से अभी कुछ कह पाना मुश्किल है. इनको लाने वाले का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

वीजा बढ़ाने की एप्लीकेशन दी है

पाकिस्तानी हिंदू परिवार के सदस्यों ने बताचीत में बताया कि पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार ने दिल्ली एम्बेसी में वीजा बढ़ाने की एप्लीकेशन दी है. उन्होंने बताया कि बाघा बॉर्डर पार कर हम अमृतसर पहुंचे और वहां से नई दिल्ली आए. वहां से चित्रकूट पहुंचे हैं.

सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द नागरिकता दी जाए

पाकिस्तान के हालात बेहद खराब हैं. वहां महंगाई चरम पर है और आम जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल है. साथ ही, हिंदूओं पर अत्याचार रुक नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि हमें जल्द से जल्द नागरिकता दी जाए. साथ ही, हमें बसने की इजाजत दी जाए.

पाकिस्तान से चित्रकूट ये लोग आए
  • राकेश कुमार (32) पुत्र मिश्री

  • संतोष कुमार (22) पुत्र मिश्री

  • अफ्सा कुमारी (19) पुत्री मिश्री

  • राज कुमारी (26) पत्नी राकेश कुमार

  • राखी (12) पुत्री राकेश कुमार

  • रिया कुमारी (10) पुत्री राकेश कुमार

  • पूनम कुमारी (07) पुत्री राकेश कुमार

  • तरुण कृष्ण (03) पुत्र राकेश कुमार

  • मंगलमल (46) पुत्र राजौमल

  • दादली (42) पत्नी मंगलमल

  • कविता कुमारी (24) पुत्री मंगलमल

  • संजय कुमार (22) पुत्र मंगलमल

  • सुनीता (20) पुत्री मंगलमल

  • सनित कुमार (16) पुत्र मंगलमल

  • रवीना कुमारी (14) पुत्री मंगलमल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें