13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से पहले दी जायेगी वैक्सीन : योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh, Vaccination, Yogi Adityanath : लखनऊ : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था और तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इटावा और कानपुर जिलों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के पहले 10 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को कोरोना वैक्सीन लगा दी जायेगी.

लखनऊ : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था और तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इटावा और कानपुर जिलों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के पहले 10 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को कोरोना वैक्सीन लगा दी जायेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी लहर से निबटने को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने मई माह के अंत तक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खत्म होने की संभावना जतायी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका जतायी जा रही है. तीसरी लहर आने के पहले प्रदेश के 10 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जायेगी. मालूम हो कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जतायी गयी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर आने के पहले सभी जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 100-100 पीडियाट्रिक बेड वाले वार्ड की व्यवस्था की जा रही है. यहां बाल चिकित्सा बिस्तर, ऑक्सीजन के साथ एनआईसीयू के लिए 100 बेड, जिला अस्पतालों में 20 से 25 एनआईसीयू बेड और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ सामान्य सेवा केंद्र शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारी अस्पतालों या सरकार के कब्जेवाले अस्पतालों में मरीजों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है. साथ ही मरीजों को भोजन भी मुहैया करायी जा रही है. जिलों में कम्युनिटी किचन भी शुरू किये गये हैं, ताकि रेहड़ी-पटरी वाले, रिक्शा चलानेवाले और मरीजों के परिजनों को दिन में दो बार भोजन मिल सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दैनिक नये मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं, पिछले 20 दिनों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से घट कर 94 हजार हो गयी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 2.4 फीसदी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें