Loading election data...

पवन हंस वॉल्वो पांच घंटे में पहुंचायेगी लखनऊ से गोरखपुर, मुंबई-वाराणसी के लिये स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों का सफर राहत भरा होने जा रहा है. लखनऊ से गोरखपुर के लिये जहां एक नॉन स्टॉप वॉल्वो बस सेवा शुरू हो गयी है. वहीं मुंबई सेंट्रल से वाराणसी वाया लखनऊ एक स्पेशल ट्रेन भी शुरू की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2022 9:08 AM

Lucknow: लखनऊ से गोरखपुर का सफर अब और आसान हो गया है. परिवहन विभाग यात्रियों को पवन हंस वॉल्वो बस से पांच घंटे में लखनऊ से गोरखपुर पुर पहुंचायेगा. यह बस आलमबाग बस टर्मिनल से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी. फैजाबाद रोड स्थित कमता बस स्टैंड होते हुए दोपहर 3.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

यही पवन हंस वॉल्वो बस वापसी में गोरखपुर से शाम 5 बजे चलेगी और रात को 10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इस बस का किराया 826 रुपये तय किया गया है. इस बस सेवा के टिकट परिवहन विभाग की वेबसाइट से बुक कराये जा सकते हैं.

मुंबई-वाराणसी के लिये स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा मुंबई जाने वालों के लिये भी एक खुशखबरी है. मुंबई सेंट्रल से वाराणसी वाया लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से चलेगी. गाड़ी संख्या 09133/84 मुंबई सेंट्रल वाराणसी साप्ताहिक सेवायें देगी.

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 09183 मुंबई सेंट्रल वाराणसी ट्रेन 27 अप्रैल से 15 जून तक प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रात 10.50 बजे चलकर शुक्रवार सुबह 10.30 बजे वाया लखनऊ बनारस पहुंचेगी.

वापसी में 09184 वाराणसी मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 29 अप्रैल से 17 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से दोपहर 2.30 बजे चलकर रविवार सुबह 4.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version