अखिलेश की PDA यात्रा में बज रहा यह थीम गीत, तस्वीरों में जानें साइकिल से कैसे घुमा रहे ‘ बदलाव का चक्का ‘

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव PDA यात्रा पर निकल चुके हैं. इसको लेकर उन्होंने एक थीम गीत भी लांच किया है. उनका कहना है कि पीडीए यात्रा बीजेपी की पोल भी खोल रही है.

By अनुज शर्मा | October 30, 2023 4:52 PM

अखिलेश यादव ने कहा है कि पीडीए यात्रा में जिन मुद्दों को लेकर हम लेकर निकले हैं सामाजिक न्याय, जातिगत जनगणना अधिकार और सम्मान मिले जो हमारे से खिलवाड़ हो रही है, उससे बचाया जा सके. देश को बांटने वाली ताकतों से देश को बचाया जा सके. उत्तर प्रदेश से ही रास्ता देश का निकलेगा.

अपने काम गिनाकर भाजपा को घेर रहे सपा नेता
अखिलेश की pda यात्रा में बज रहा यह थीम गीत, तस्वीरों में जानें साइकिल से कैसे घुमा रहे ' बदलाव का चक्का ' 7

अखिलेश यादव ने कहा कि यात्रा कार्यक्रम शिविर चलते रहेंगे. इससे घबरा वही लोग रहे हैं जो केवल तस्वीरें खिंचवाने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीडीए का मतलब पिछड़ा दलित A फॉर अगड़ा भी है. क्या पिछड़ा ही ऐसा स्टेडियम बना सकता है. जिसने स्टेडियम बनाया वो अगड़ा है और जो स्टेडियम में तस्वीर खिंचवा रहे वो पिछड़ा है.”

भाजपा का एक भी काम दिखाई नहीं दे रहा : अखिलेश
अखिलेश की pda यात्रा में बज रहा यह थीम गीत, तस्वीरों में जानें साइकिल से कैसे घुमा रहे ' बदलाव का चक्का ' 8

“मैं तो दावा कर सकता हूं यात्रा जहां से चलकर जहां समाप्त की है, एक भी काम भारतीय जनता पार्टी का नहीं दिखाई दे रहा है. समाजवादी PDA यात्रा के माध्यम से हम लोगों ने जनता में एक बार फिर संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि ये तमाम वही काम है जो जनता के आज भी काम आ रहे हैं.

समाजवादियों की यात्रा 5 हज़ार किलोमीटर चल चुकी
अखिलेश की pda यात्रा में बज रहा यह थीम गीत, तस्वीरों में जानें साइकिल से कैसे घुमा रहे ' बदलाव का चक्का ' 9

अखिलेश आगे कहते हैं “शायद देश में समाजवादियों की इकलौती यात्रा रही होगी जो 5 हज़ार किलोमीटर चल चुकी और कई हजार किलोमीटर और चलना है. मुझे उम्मीद है जिस संदेश को लेकर यात्रा निकली है उसमें सफलता मिलेगी. 2024 में समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के सहयोगी ऐतिहासिक सीटें जीतेंगे.”

समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यों का बखान कर रहे
अखिलेश की pda यात्रा में बज रहा यह थीम गीत, तस्वीरों में जानें साइकिल से कैसे घुमा रहे ' बदलाव का चक्का ' 10

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए यात्रा से यूपी की चुनावी राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है. इस यात्रा का उद्देश्य पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक (PDA) के अपने मुद्दे को धा देने के साथ यूपी में समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यों को दिखाना भी है. यह समाजवादी पीडीए यात्रा के रूट को देखकर जाना जा सकता है.

जनेश्वर मिश्र पार्क पर समाप्त हुई यात्रा
अखिलेश की pda यात्रा में बज रहा यह थीम गीत, तस्वीरों में जानें साइकिल से कैसे घुमा रहे ' बदलाव का चक्का ' 11

अखिलेश यादव की समाजवादी पीडीए यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट से शुरू होकर इसके बाद कबीरपुर, इंदिरा नहर पुल, किसान पथ, खुर्दही बाजार, अमूल प्लांट, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा, एचसीएल मुख्य गेट, पलासियो मॉल, इकाना स्टेडियम, मातृ शिशु अस्पताल लोहिया, पुलिस मुख्यालय, गोमती नदी बंधा मार्ग होते हुए राप्ती अपार्टमेंट, डीपीएस स्कूल, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 7 से होते हुए लक्ष्मी मार्केट जाएगी. समाजवादी पीडीए यात्रा जनेश्वर मिश्र पार्क पर समाप्त हुई.

‘काम बोलता है’ के नारे को पीडीए के साथ जोड़ा 
अखिलेश की pda यात्रा में बज रहा यह थीम गीत, तस्वीरों में जानें साइकिल से कैसे घुमा रहे ' बदलाव का चक्का ' 12

इस यात्रा में सपा सरकार में बने अमूल प्लांट, कैंसर हॉस्पिटल, एचसीएल, पलासियो मॉल, इकाना स्टेडियम, मातृ शिशु अस्पताल, पुलिस मुख्यालय, जनेश्वर मिश्र पार्क को शामिल किया गया है. इस यात्रा के सहारे अखिलेश यादव अपने ‘काम बोलता है’ के नारे को एक बार फिर पीडीए के साथ जोड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version