Loading election data...

UP Election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम के साथ सेल्फी लेने की होड़, लखनऊ के इस बूथ पर दिखा खास नजारा

लखनऊ में शाम 5 बजे तक 55.08 प्रतिशत वोटिंग हुई. इन सबके बीच एक बार फिर से पीली साड़ी वाली मैडम की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जी हां, पीली साड़ी वाली मैडम का नाम रीना द्विवेदी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2022 9:46 PM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान बुधवार को 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर संपन्न हो गया. इस दौरान शाम 5 बजे तक 57.47 फीसदी वोटिंग हुई. लखनऊ की बात करें तो यहां की 9 सीटों पर भी वोटिंग संपन्न हो गई. लखनऊ में शाम 5 बजे तक 55.08 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम के साथ सेल्फी लेने की होड़, लखनऊ के इस बूथ पर दिखा खास नजारा 10

इन सबके बीच एक बार फिर से पीली साड़ी वाली मैडम की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जी हां, पीली साड़ी वाली मैडम का नाम रीना द्विवेदी है.

Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम के साथ सेल्फी लेने की होड़, लखनऊ के इस बूथ पर दिखा खास नजारा 11

उनकी ड्यूटी लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में लगी थी. सुबह से ही वोटर्स और मीडिया वाले रीना द्विवेदी को घेरे दिखे. कई मतदाताओं ने उनके साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट की.

Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम के साथ सेल्फी लेने की होड़, लखनऊ के इस बूथ पर दिखा खास नजारा 12

रीना द्विवेदी ने ख्याल रखा कि उनकी वजह से मतदान कार्य बाधित ना हो. मतदाताओं ने बताया कि उनका नेचर काफी अच्छा है. वो मतदाताओं की काफी मदद करती भी दिखीं और बुजुर्गों को वोटिंग में हेल्प करती रहीं.

Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम के साथ सेल्फी लेने की होड़, लखनऊ के इस बूथ पर दिखा खास नजारा 13

रीना द्विवेदी ने मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें अच्छा लगता है जब लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं. उनकी कोशिश है कि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.

Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम के साथ सेल्फी लेने की होड़, लखनऊ के इस बूथ पर दिखा खास नजारा 14

अब, हम आपको बताते हैं कि आखिर रीना द्विवेदी का नाम पीली साड़ी वाली मैडम क्यों पड़ा. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 में भी रीना द्विवेदी की तसवीरें वायरल हुई थीं.

Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम के साथ सेल्फी लेने की होड़, लखनऊ के इस बूथ पर दिखा खास नजारा 15

2019 के लोकसभा चुनाव में रीना द्विवेदी पीली साड़ी में दिखी थीं. उसी समय से लोग उन्हें पीली साड़ी मैडम कहने लगे थे. इस बार भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रीना द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई थी.

Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम के साथ सेल्फी लेने की होड़, लखनऊ के इस बूथ पर दिखा खास नजारा 16
Also Read: UP Election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम रीना द्विवेदी ने बदला लुक, स्लीवलेस टॉप और ट्राउजर में आईं नजर

पहले ईवीएम को मतदान स्थल तक ले जाते हुए उनकी तसवीरें वायरल हुईं. इसके बाद बुधवार को वोटिंग वाले दिन भी रीना द्विवेदी की तसवीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गईं.

Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम के साथ सेल्फी लेने की होड़, लखनऊ के इस बूथ पर दिखा खास नजारा 17

रीना द्विवेदी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग में क्लर्क की नौकरी करती हैं. वो खुद को फैशनेबल बताती हैं और फैशन के मुताबिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं.

Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम के साथ सेल्फी लेने की होड़, लखनऊ के इस बूथ पर दिखा खास नजारा 18

रीना द्विवेदी मूलरूप से देवरिया की हैं. उन्हें फिट रहना पसंद है. वो रेगुलर वर्कआउट करती हैं. वहीं, उन्हें मॉडर्न ड्रेस पहनना भी पसंद है.

Exit mobile version