आगरा : रक्षा मंत्री की रैली में काले कपड़े पहने भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के कपड़े उतरवाए गए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के आखिरी चरण में रविवार सुबह आगरा पहुंचे.

By अनुज शर्मा | June 25, 2023 8:34 PM
an image

लखनऊ. रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा आयोजित की गई. रक्षा मंत्री की जनसभा में काले कपड़े पहनने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. जो लोग प्रवेश करना चाहते थे उन्हें अपने कपड़े उतारकर मैदान में प्रवेश करने की अनुमति दी गई.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के आखिरी चरण में रविवार सुबह आगरा पहुंचे. भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली जनसभा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के कागारौल स्थित जीआईसी मैदान में हुई थी.

1975 में लोकतंत्र का गला घोंट दिया : राजनाथ

इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहने लोगों को गेट पर ही रोक दिया. कहा कि अगर अंदर जाना है तो काले कपड़े उतारने के बाद प्रवेश मिलेगा. अपने नेता को सुनने आये लोग मजबूरी में अपने कपड़े उतार कर अंदर चले गये. गेट पर ही उनके कपड़े उतार दिए गए. सभा में रक्षा मंत्री ने कहा कि आज 25 जून है. आज ही के दिन 1975 में आपातकाल लगाया गया था और लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया था। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंट रही है तो उसने हिमाचल, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार कैसे बना ली.

शनिवार को हुआ भूमि पूजन

बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा को लेकर शनिवार को जीआईसी मैदान में भूमि पूजन किया गया. कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर व अन्य अधिकारियों ने कागारौल के किदवई इंटर कॉलेज मैदान में होने वाली जनसभा का निरीक्षण भी किया.

Exit mobile version