Lucknow Mango Festival: महोत्सव में रंग बिरंगे आम की खूबियां जाने को बेकरार दिखे लोग
Lucknow Mango Festival: लखनऊ. तमाम रंग , अलग - अलग आकार औ लाजवाब स्वाद. आमों के स्टाल पर कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे तो कुछ उसकी महक से मिठास का अंदाजा लगा रहे थे. अरुणिमा की बनावट दर्शकों को अपनी ओर खींच रही थी तो नाजुक बदन को देखने वालों की कतार लगी थी.
Lucknow Mango Festival: लखनऊ. तमाम रंग , अलग – अलग आकार औ लाजवाब स्वाद. आमों के स्टाल पर कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे त कुछ उसकी महक से मिठास क अंदाजा लगा रहे थे. अरुणिमा की बनावट दर्शकों को अपनी ओर खींच रही थी तो नाजुक बदन को देखने वालों की कतार लगी रही. हुस्नआरा की खुशबू लोगों को पास आने को मजबूर कर रही थी. शहीद पथ के अवध शिल्पग्राम में चल रहे आम महोत्सव में जरदालू , गदाधर , राजा मिठुआ व दशहरी के साथ ही आम की सैकड़ों प्रजाजियां एक साथ दर्शकों को देखने को मिलीं. तीन दिवसीय आम महोत्सव किसानों को पुरस्कार वितरण के साथ ही उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह समापन किया. बता दे की. इस बार आम महोत्सव में दशहरी के साथ प्रदर्शनी में आम्रपाली , ‘ टामी एटकिन्स , अंबिका , पूसा लालिमा , लंगड़ा , मलाई , लेमन , वनराज के अलावा याकूती , लखनवी सफेदा , बाम्बे यलो , फजली , कृष्ण भोग , मोहन भोग , मलिहाबादी सफेदा , गौरजीत , रतौला , अरुणिमा , पूसा सूर्या , टामी एटकिन्स , कीट , कैट व सेंसेशन , रामकेला , रोमानी , सुकुल , सुर्खा , नायाब , जाफरान आकार और स्वाद को लेकर आकर्षण का केंद्र बने. मल्लिका के अलावा माल व मलिहाबाद की दशहरी के पौधों को खरीदने के लिए लोगों की स्टालों पर भीड़ रही.अवध शिल्प ग्राम में 795 किस्म के आमों का संसार सजा है. 47 किस्मों के आम के बीच सात श्रेणियों व 58 वर्गों में उत्कृष्ट आम लाने वाले बगवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.