UP Petrol Diesel Price: नोएडा-गाजियाबाद में दिल्ली से सस्ता पेट्रोल-डीजल, जानें अन्य शहरों में तेल का भाव
Petrol Diesel Latest Price: कानपुर में पेट्रोल का भाव 94.97 रु/ली, में वाराणसी 96.12 रु/ली, राजधानी लखनऊ में 95.28 रु/ली और में नोएडा में 95.51 रु/ली है
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार दूसरे दिन कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिस वजह से नोएडा और गाजियाबाद के जिलों में दिल्ली से सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के टैक्स हटाने के बाद योगी सरकार ने भी पेट्रोल- डीजल की कीमत में कटौती की है. नोएडा और गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत करीब 95 रुपये प्रति लीटर है.
जानकारी के मुताबिक कानपुर में पेट्रोल का भाव 94.97 रु/ली, में वाराणसी 96.12 रु/ली, राजधानी लखनऊ में 95.28 रु/ली और में नोएडा में 95.51 रु/ली है. पिछले दिनों केंद्र और योगी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती किया था.
डीजल का दाम- पेट्रोल के साथ ही डीजल के भाव भी स्थिर है. गाजियाबाद में डीजल 86.8 रु/ली, नोएडा में 87.01 रु/ली है. वहीं राजधानी दिल्ली में 86.67 रु/ली बिक रहा है. वहीं कोलकाता में डीजल का दाम 91.43 रु/ली है.
बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल का भाव 100 से कम- रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी शासित अधिकतर राज्यों में पेट्रोल का रेट 100 रुपये से कम हो गया है. हालांकि कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश में पेट्रोल का दाम 100 से अधिक हो गया है. कर्नाटक और एमपी में बीजेपी की सरकार है, जबकि बिहार में गठबंधन की सरकार है.
महानगर में पेट्रोल का भाव- इसके अलावा महानगर में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक है. चेन्नई में 101.40, दिल्ली में 103.97, मुंबई में 109.98, कोलकाता में 104.67 रु/ली है.
Also Read: Petrol Diesel Price Today : आने वाले दिनों में फिर बढ़ सकती है पेट्रोल – डीजल की कीमत