Lucknow News: फार्मासिस्टों की हड़ताल के कारण लगातार सातवें दिन बुधवार को भी अस्पतालों में दवा काउंटर बंद रहे. मरीजों को बिना दवा लिए ही वापस लौटना पड़ा. अब डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (डीपीए) अपनी मांगों को लेकर 17 से 19 दिसंबर तक इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाएं ठप रखेगी. यदि सरकार ने इसके बावजूद मांगे नहीं मानी तो 20 दिसंबर से इमरजेंसी सेवाओं को भी ठप रखेंगे.
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि संगठन वेतन विसंगतियों, पदनाम परिवर्तन, राईट टू प्रेस्क्रिप्शन, कैडर पुनर्गठन, मानक के अनुसार अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्तियों सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहा था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. 20 दिसंबर से अस्पतालों में पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा.
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने बताया कि बलरामपुर चिकित्सालय में प्रांतीय कोषाध्यक्ष अजय पांडेय, डीपीए जनपद शाखा लखनऊ अध्यक्ष अरुण अवस्थी, कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा, राजेश वरुण व बलरामपुर अस्पताल में तैनात प्रदेश संरक्षक केके सचान, पूर्व महामंत्री श्रवण सचान, पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष रजत यादव धरने में मौजूद थे.
इसके अलावा सुभाष श्रीवास्तव, संजय कनौजिया, संयुक्त मंत्री विवेक श्रीवास्तव, संप्रेक्षक जितेंद्र कुमार, पंकज रस्तोगी, निशा तिवारी,मंजुलता, सुनीता सचान, संगीता वर्मा, सुनीता यादव, महेंद्र यादव, अब्दुल रहमान, निशा तिवारी, आरपी सिंह, दयाशंकर त्यागी, डीके श्रीवास्तव ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे के कार्य बहिष्कार की कमान संभाली.
डीपीए लखनऊ संगठन मंत्री अविनाश सिंह के नेतृत्व में सीएचसी गोसाईं गंज में हनुमान प्रसाद वर्मा, अकील अंसारी, आरबी मौर्या, राम सुमित्र पटेल, अखिलेश ओझा, अतुल श्रीवास्तव, कन्हैयालाल व लखनऊ कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने प्रदर्शन किया.
सिविल अस्पताल में डीपीए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में रजनीश पांडेय, जीसी दुबे, ओपी पटेल, श्रवण चौधरी, सलिल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सुधाकर शर्मा, रंजीत गुप्ता ने प्रदर्शन किया. लोकबंधु अस्पताल में सीएल शांति के नेतृत्व में मोहम्मद अजमल, सरोज सिंह, संजुलता श्रीवास्तव, गिरिजेश यादव, प्रतिभा पटेल, मालिहाबाद सीएचसी से कमलेश वर्मा, सीएचसी सरोजनी नगर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरबी मौर्या, राजेश गौतम प्रदर्शन में शामिल थे. सीएचसी मोहनलालगंज, इटौंजा, डफरिन में भी दो घंटे काम बंद रहा.
फार्मासिस्ट फेडरेशन ने किया समर्थन
प्रदेश के विभिन्न विभागों एवं विभिन्न संस्थानों में कार्यरत अलग-अलग विधाओं के फार्मासिस्टों के संयुक्त संगठन ‘फार्मासिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश’ ने डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के आंदोलन को समर्थन दिया है। फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को सभी संघों के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक सरकार के अड़ियल रुख की निंदा की गई.