Lucknow: इंग्लैंड से PhD कर रहे छात्र ने लगाई फांसी, कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला शव, सुसाइड नोट बरामद
Lucknow: यूपी में लगातार सुसाइड के मामलें बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां जानकीपुरम के जानकी विहार सेक्टर-आई में 1.70 करोड़ की छात्रवृत्ति पाने वाले शोधार्थी ने फांसी लगाकर जान दे दी.
Lucknow: यूपी में लगातार सुसाइड के मामलें बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच लखनऊ (Lucknow) से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां जानकीपुरम के जानकी विहार सेक्टर-आई में 1.70 करोड़ की छात्रवृत्ति पाने वाले शोधार्थी ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौके से सुसाइड नोट मिला है.
जानकीपुरम में पीएचडी शोधार्थी ने लगाई फांसी
दरअसल जानकीपुरम में इंग्लैंड से पीएचडी कर रहे शोधार्थी विष्णु वर्धन द्विवेदी (27) ने अपने घर में ही फांसी लगा ली. विष्णु को 1.70 करोड़ की छात्रवृत्ति मिली थी. मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें विष्णु ने अंग्रेजी में लिखा है जिंदगी से परेशान हूं. डिप्रेशन में हूं. इसलिए मैं अपनी जान दे रहा हूं.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा
घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद विष्षु के शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया मंगलवार रात करीब ढाई बजे विष्णु ने घर की छत पर बने कमरे में रस्सी के सहारे लटक कर जान दे दी. रात करीब तीन बजे मां अंजलि की नींद खुली तो देखा कि विष्णु बिस्तर पर नहीं है. इस दौरान वह छत पर पहुंचीं, जहां विष्णु फंदे से लटकता मिला. आनन-फानन से परिजन उसको इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले गए. जहां उसकी मौत हो गई.
वैज्ञानिक बनना चाहता था विष्णु
Also Read: लखनऊ-आगरा में यहां-वहां थूकने की सुधार लें आदत, वरना ‘Mr Pikoo’ का खिताब पाकर होंगे शर्मसार! लगेगा जुर्माना
पुलिस ने बताया विष्णु पढ़ने में बहुत तेज था. जब वह इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहा था तभी से डिप्रेशन का शिकार हो गया. जिसके बाद नवंबर 2022 में परिजनों ने उसे लखनऊ बुला लिया. उसकी काउंसिलिंग भी कराई जा रही थी. विष्णु इसरो में वैज्ञानिक बनना चाहता था. बेटे के इस कदम से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं.